Neck Warts: खूबसूरती बिगाड़ रहे हैं गले के मस्से तो जरूर आजमाएं ये घरेलू नुस्खे
Neck Warts गर्दन पर मस्से और स्किन टैग क्यों निकलने लगते हैं, इसके बारे में अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 17 Feb 2023 12:37:41 PM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Feb 2023 12:37:41 PM (IST)

Neck Warts। कुछ लोगों के गले में मस्से या स्किन टैग्स निकल आते हैं और इस कारण से खूबसूरती पर बुरा असर होने से परेशान रहते हैं। मस्से साइज में बड़े होते हैं और स्किन टैग्स का आकार थोड़ा छोटा होता है। कई बार लोग इन्हें खींच कर तोड़ने की भी कोशिश करते हैं, जिससे उन्हें तेज दर्द होने लगता है या खून निकलने लगता है। गर्दन के मस्से और स्किन टैग हटाने के लिए आप इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं -
जानें क्यों होते हैं मस्से और स्किन टैग्स
गर्दन पर मस्से और स्किन टैग क्यों निकलने लगते हैं, इसके बारे में अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं है। हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि कई लोगों में यह कमजोर इम्यून सिस्टम के कारण होता है। अब तक मस्से होने के कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं।
घरेलू नुस्खों से ऐसे हटाएं मस्से
गले में दिखने वाले स्किन टैग्स और मस्से को एप्पल साइडर विनेगर के जरिए हटाया जा सकता है। सेब का सिरका एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता हैं, जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। टैग्स को पूरी तरह खाने में एप्पल साइडर विनेगर काफी मदद करता है। इसके नियमित सेवन से मस्से धीरे-धीरे झड़ने लगते हैं और स्किन क्लीन हो जाती है।
एप्पल साइडर विनेगर का ऐसे करें इस्तेमाल
एक चम्मच सेब के सिरके को ग्लास में लें और रूई को डुबाएं और फिर इसकी मदद से टैग्स और मस्से पर एप्पल साइडर विनेगर लगाएं। यह काम रोज 5 से 7 बार करें। कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि टैग्स और मस्से का कलर डार्क हो रहा है। धीरे-धीरे ये मस्से पूरी तरह से सूख जाएंगे और झड़ जाएंगे। लगातार मस्से और टैग्स पर एप्पल साइडर विनेगर लगाने से स्किन पूरी तरह साफ हो जाएगी और गर्दन की खूबसूरती बढ़ जाएगी।