Free Mental Health Counsling : आपको भी मानसिक समस्या है तो परामर्श के लिए डायल करें टोल फ्री नंबर 14416
Free Mental Health Counsling : जबलपुर को रांझी सिविल अस्पताल में विश्व नशा निरोधक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नशे क ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 27 Jun 2024 09:21:13 AM (IST)Updated Date: Thu, 27 Jun 2024 09:21:13 AM (IST)
HighLights
- तनाव के कारण लोग मानसिक समस्या से पीड़ित हो रहे हैं।
- समय पर उचित परामर्श नहीं मिलने पर अवसाद के शिकार।
- एड्स से संबंधित जिज्ञासा समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1097।
Free Mental Health Counsling : जबलपुर को रांझी सिविल अस्पताल में विश्व नशा निरोधक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नशे के प्रकार, नशा के दुष्परिणाम और उपचार बताए। कार्यक्रम में उपस्थित जन की जानकारी में किसी भी प्रकार के नशे के लिप्त व्यक्ति हो तो उसकी सूचना जिला विक्टोरिया अस्पताल को दें। ताकि पीड़ित को उचित परामर्श एवं उपचार प्रदान कर उसे नशामुक्त किया जा सकें।
तनाव के कारण लोग मानसिक समस्या से पीड़ित हो रहे हैं।
जीवनशैली में परिवर्तन और तनाव के कारण लोग मानसिक समस्या से पीड़ित हो रहे हैं। पीड़ित काे समय पर उचित परामर्श नहीं मिलने पर कई बार अवसाद के शिकार हो जाते हैं। मानसिक समस्या के निराकरण के लिए एट द रेट टेली मानस अंतर्गत परामर्श सेवाएं उपलब्ध है। टोल फ्री नंबर 14416 पर संपर्क करके उचित परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।
एचआईवी एड्स से संबंधित जिज्ञासा समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1097
एचआईवी एड्स से संबंधित जानकारी या जिज्ञासा समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1097 पर संपर्क करने का परामर्श दिया है। कार्यक्रम के अंतर्गत हितकारिणी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से नशे के दुष्परिणाम बाते हुए लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर उपस्थित रहे रोग विशेषज्ञ
इस अवसर पर मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. रत्नेश कुररिया, डा. विद्या रत्न बरकड़े, डा. विकास कुमार, परामर्शदात्री अनुजा सैनी, मिनी विश्वकर्मा, प्रवीण सेन उपस्थित रहे। आयोजन में डा. सुधा गुप्ता मेमोरियल सोसायटी का सहयोग रहा।