Pneumonia: बच्चों को ही नहीं किसी भी उम्र में हो सकती है यह बीमारी
Pneumonia Symptoms: निमोनिया के लक्षण पहचानकर समय पर लें विशेषज्ञों की सलाह।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 09 Dec 2023 02:28:20 PM (IST)
Updated Date: Sat, 09 Dec 2023 02:28:20 PM (IST)
बच्चों को ही नहीं किसी भी उम्र में हो सकती है यह बीमारीHighLights
- मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है, सर्द हवाएं चलनी शुरू हो गई है।
- लोग कई तरह की मौसमी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।
- लोग अक्सर इसे सर्दी में होने वाला वायरल मान लेते हैं।
Pneumonia Symptoms नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है, सर्द हवाएं चलनी शुरू हो गई है। ऐसे में लोग कई तरह की मौसमी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को होती है। छोटे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है जिसकी वजह से उनके बीमार होने की आशंका भी अधिक होती है।
छाती रोग विशेषज्ञ डा. शैलेष अग्रवाल ने बताया कि इस
मौसम में अगर ध्यान न रखा जाए तो सर्दी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ होने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लोग अक्सर इसे सर्दी में होने वाला वायरल मान लेते हैं लेकिन यह सारे निमोनिया के शुरुआती लक्षण हैं। निमोनिया फेफड़ों का इंफेक्शन है, जो वायरस, बैक्टीरिया जैसे संक्रामक एजेंट्स की वजह से फैलता है और धीरे-धीरे फेफड़ों पर हमला करता है।
पूरी दुनिया में निमोनिया की चपेट में लाखों लोग आते हैं
इंफेक्शन बढ़ने पर बुखार, सांस लेने में तकलीफ और दर्द की समस्याएं देखने को मिलती हैं। वैसे तो
निमोनिया किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन आमतौर पर ये बीमारी बच्चों में ज्यादा होती है। पूरी दुनिया में निमोनिया की चपेट में लाखों लोग आते हैं। सर्दी में यदि का ठंड से बचाव नहीं किया जाए और ठीक से देखभाल नहीं की जाए तो नाक, गला, श्वास नली, फेफड़े और कान में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
इस दौरान खांसी होना, नाक बहना, पसलियां चलना, गले में खराश होना, सांस तेज चलना, थकान और कमजोरी भूख में कमी, दिल की धड़कन तेज होना, तेजी से सांस लेना और बुखार होना निमोनिया के प्रारंभिक लक्षण हो सकते हैं।