Side Effects of Antibiotics: हल्का बीमार होने पर भी एंटीबायोटिक्स न खाएं, सेहत को होंगे ये नुकसान
Side Effects of Antibiotics जब भी आप कोई एंटीबायोटिक दवाएं लेते हैं तो कुछ सामान्य और कॉमन दुष्प्रभाव हो सकते हैं जैसे पाचन संबंधी समस्याएं होना, कब्ज की समस्या, जी मिचलाना, उल्टी होना, दस्त आना, सूजन की समस्या होना, भूख नहीं लगना या पेट में ऐंठन के साथ दर्द होना।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 09 Dec 2022 11:51:27 AM (IST)
Updated Date: Fri, 09 Dec 2022 10:38:33 PM (IST)

Side Effects of Antibiotics। सर्दी के मौसम में सर्दी, जुकाम, बुखार या पेट दर्द, सिर दर्द जैसा समस्या होना आम बात हैं लेकिन कई बार हम इन मौसमी बीमारियों से ठीक होने के लिए एंटीबायोटिक का सहारा ले लेते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि बहुत ज्यादा बीमार होने पर ही Antibiotics का सेवन करना चाहिए। मामूली बुखार या सर्दी खांसी होने पर Antibiotics का सेवन करना भविष्य में नुकसानदायक हो सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक ज्यादा एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन में भविष्य में पेट संबंधी विकार उत्पन्न हो सकते हैं।
Antibiotics दवाओं के साइड इफेक्ट
जब भी आप कोई एंटीबायोटिक दवाएं लेते हैं तो कुछ सामान्य और कॉमन दुष्प्रभाव हो सकते हैं जैसे पाचन संबंधी समस्याएं होना, कब्ज की समस्या, जी मिचलाना, उल्टी होना, दस्त आना, सूजन की समस्या होना, भूख नहीं लगना या पेट में ऐंठन के साथ दर्द होना। इसके अलावा जिन लोगों को खूनी दस्त या पेट से संबंधित पहले से कोई बीमारी है तो उन्हें डॉक्टर की सलाह के बाद ही Antibiotics खाना चाहिए।
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है लेकिन नुकसान भी बहुत
यह तथ्य 100 फीसदी सही हैं कि एंटीबायोटिक्स बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ाती हैं, लेकिन कई बार एंटीबायोटिक दवाएं शरीर को फायदा पहुंचाने वाले एंटीबायोटिक को भी खत्म कर देती है। इसलिए बहुत ज्यादा गंभीर होने पर ही Antibiotics का सेवन करना चाहिए।
छोटी-छोटी मौसमी बीमारी में भी यदि हम Antibiotics का सेवन करेंगे तो उससे भी हमारी सेहत प्रभावित हो सकती है। दुलर्भ मामलों में एंटीबायोटिक्स के सेवन से गंभीर एलर्जी भी हो सकती है। इसे एनाफिलेक्सिस कहा जाता है। एनाफिलेक्सिस होने पर बहुत अधिक बेचैनी होना, झुनझुनी और चक्कर महसूस होना या चेहरे, मुंह और गले में सूजन की समस्या जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं।