Mumbai: थाने में मनाया क्रिमिनल का बर्थ डे, काटा केक, चार पुलिसकर्मी निलंबित
23 जुलाई को हिस्ट्री शीटर भांडुप पुलिस स्टेशन में केक लेकर पहुंच गया था। ...और पढ़ें
By Sonal SharmaEdited By: Sonal Sharma
Publish Date: Thu, 01 Aug 2019 05:26:58 PM (IST)Updated Date: Thu, 01 Aug 2019 05:35:20 PM (IST)

मुंबई। भांडुप पुलिस स्टेशन के अधिकारियों द्वारा एक अपराधी का जन्मदिन मनाने की घटना के बारे में जोन 7 के डिप्टी कमिश्नर अखिलेश कुमार सिंह की रिपोर्ट पेश करने के दो बाद, इस मामले में मुंबई पुलिस ने चार पुलिसवालों की परेशानी बढ़ा दी है।
कमिश्नर संजय बर्वे ने सब-इंस्पेक्टर पंकज शेवाले और सचिन कोकरे, और कॉन्स्टेबल अनिल गायकवाड़ और मारुति जुमड़े को निलंबित करने का आदेश दिया है। सीनियर इंस्पेक्टर, जो घटना के दिन रात की ड्यूटी पर थे, उन्हें भी पुलिस स्टेशन पर पुअर सुपरविजन के कारण जांच की जाएगी।
मिड डे में 27 जुलाई को खबर छपी थी कि किस तरह हिस्ट्री शीटर भांडुप पुलिस स्टेशन में 23 जुलाई को एक केक लेकर आया था और उसने कहा था कि उसकी इच्छा है कि वह पुलिसवालों के साथ अपना बर्थ डे सेलिब्रेट करे। चूंकि उस पर किसी भी मामले की जांच नहीं चल रही थी, अधिकारियों ने उस सेलिब्रेशन में शामिल होने का फैसला किया। इस रिपोर्ट के बाद, संयुक्त आयुक्त (कानून और व्यवस्था) विनय चौबे ने मामले में जांच का आदेश दिया था और सिंह से रिपोर्ट मांगी थी। 29 जुलाई को रिपोर्ट सौंपी गई थी।
जहां चार पुलिसकर्मियों को अगली पूछताछ तक निलंबित कर दिया गया है, कॉन्स्टेबल सुभाष घोसालकर को लोकल आर्म्स डिविजन में ट्रांसफर कर दिया गया है। मिड-डे से बात करते हुए, सिंह ने कहा, 'पूछताछ के दौरान हमें पता चला कि अधिकारी घोर अनुशासनहीनता में लिप्त थे। हालांकि जिस व्यक्ति का जन्मदिन मनाया गया, उसके खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं है, लेकिन यह सब पुलिस स्टेशन के अंदर करना स्वीकार्य नहीं है।'
सीनियर पीआई रमेश खाडे के खिलाफ भी जांच शुरू की गई है। डीसीपी ने कहा, 'अगर हमें वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कोई सबूत मिलता है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।'