Maharashtra Crime: महाराष्ट्र में 20 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 4 लोगों पर आरोप
महाराष्ट्र के बीड ज़िले में 20 वर्षीय तेलंगाना निवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Publish Date: Tue, 12 Aug 2025 03:30:11 AM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Aug 2025 03:30:11 AM (IST)
20 वर्षीय तेलंगाना निवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।HighLights
- महाराष्ट्र के बीड ज़िले से हैरान करने वाला मामला निकल कर सामने आया है।
- 20 वर्षीय तेलंगाना निवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
- पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एजेंसी,छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र के बीड ज़िले में 20 वर्षीय तेलंगाना निवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात परली रेलवे स्टेशन पर अकेली मौजूद युवती को एक आरोपी बहाने से अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर टिन शेड तक ले गया। वहां पहले से मौजूद तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्होंने कथित तौर पर रातभर युवती के साथ दुष्कर्म किया। चौथे आरोपी ने घटना में सहयोग किया।