एजेंसी, बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025) की आहट के साथ ही राजनीतिक दलों ने चुनावी रणभूमि में उतरने की तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार प्रचार-प्रसार का सबसे बड़ा आकर्षण बन गए हैं हेलीकॉप्टर। कुल 21 हेलीकॉप्टरों की बुकिंग हो चुकी है, जिनमें सबसे बड़ा हिस्सा एनडीए के पास है। महागठबंधन भी पीछे नहीं है और उसने अपनी चुनावी रणनीति के तहत कई उड़नखटोले तय कर लिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, एनडीए ने 15 हेलीकॉप्टरों का इंतजाम किया है। इनमें अकेले भाजपा ने 12 की बुकिंग की है। जदयू दो और लोजपा (रामविलास) ने एक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की है। यह पहला मौका होगा जब एनडीए इतनी बड़ी संख्या में हेलीकॉप्टरों पर दांव लगा रहा है। अब तक उनके लिए यह केवल परिवहन का साधन भर था, लेकिन इस बार वे भी नेताजी के 'रूतबे' को बढ़ाने में हेलीकॉप्टर का सहारा ले रहे हैं।
महागठबंधन की ओर से राजद और कांग्रेस ने दो-दो हेलीकॉप्टर बुक किए हैं। वीआईपी और पप्पू यादव ने भी एक-एक उड़नखटोले का इंतजाम किया है। माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव इस बार भी चुनावी सभाओं की झड़ी लगाने वाले हैं। 2020 के चुनाव में वे रोजाना औसतन 12 जनसभाएं कर रहे थे, और एक दिन तो 19 रैलियां करने का रिकॉर्ड बनाया था। उनकी धुंआधार रैलियों के पीछे हेलीकॉप्टर की अहम भूमिका रही है।
नेताओं के लिए हेलीकॉप्टर केवल समय बचाने का साधन ही नहीं, बल्कि जनसंपर्क का प्रतीक भी है। जब कोई नेता उड़नखटोले से उतरता है तो स्थानीय जनता में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। यही कारण है कि राजनीतिक पार्टियां हेलीकॉप्टर की संख्या लगातार बढ़ा रहे हैं।
हेलीकॉप्टर किराये पर लेना आसान नहीं है। सिंगल इंजन वाले हेलीकॉप्टर का खर्च प्रति घंटा सवा से डेढ़ लाख रुपये तक है, जबकि डबल इंजन का किराया ढाई से तीन लाख रुपये तक पहुंच जाता है। इस पर 18 प्रतिशत जीएसटी अलग से देना होता है। कंपनियां न्यूनतम तीन घंटे का चार्ज प्रतिदिन लेती हैं, चाहे हेलीकॉप्टर उड़ान भरे या खड़ा रहे।
यह भी पढ़ें- Bihar News: पटना में दरोगा और पुलिस भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का हल्ला-बोल, हाथों में झंडे लेकर उतरे युवा
2025: अब तक 21 हेलीकॉप्टर बुक, जिनमें एनडीए (भाजपा-12, जदयू-2, लोजपा-1) और महागठबंधन (राजद-2, कांग्रेस-2, वीआईपी-1, पप्पू यादव-1)।
2020: कुल 13 हेलीकॉप्टर। भाजपा ने 5, कांग्रेस ने 2, जबकि जदयू, राजद, वीआईपी, लोजपा, रालोसपा और जाप ने एक-एक हेलीकॉप्टर किराए पर लिया।
2015: सबसे ज्यादा 26 हेलीकॉप्टर। इनमें भाजपा के 12, जदयू के 3, कांग्रेस-राजद-लोजपा-जाप के 2-2 और मुकेश सहनी के 1 हेलीकॉप्टर शामिल थे।
जैसे-जैसे चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) नजदीक आ रहा है, आसमान में उड़ते हेलीकॉप्टर प्रचार का शोर और भी तेज करेंगे। धरती पर जनसभाओं की गूंज होगी तो आसमान में गड़गड़ाते उड़नखटोले चुनावी माहौल को और गर्माएंगे।