डिजिटल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम (Weather Update Today) का रुख लगातार बदल रहा है। सोमवार को कई इलाकों में बादल छाए रहे और हल्की बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री और न्यूनतम 24.8 डिग्री रहा। मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को भी हल्की बारिश की संभावना जताई है, जबकि 20 और 21 अगस्त को आंधी और वर्षा तथा 22 से 24 अगस्त तक झमाझम बारिश (Aaj Ka Mausam) का पूर्वानुमान है।
उत्तर प्रदेश में बारिश थमने के बाद गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। वाराणसी, कानपुर, हमीरपुर और बहराइच में पारा 35 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ। पश्चिमी तराई क्षेत्रों में हल्की बौछारें संभव हैं, लेकिन 21 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी नहीं है।
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 14 जिलों में अलर्ट जारी किया है। देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी वर्षा की आशंका है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में भी भारी बारिश हो सकती है।
बिहार में 20 से 24 अगस्त तक हल्की से मध्यम वर्षा का दौर रहेगा और 22 अगस्त को बहुत भारी बारिश का अनुमान है। वहीं झारखंड के 11 जिलों में 21 अगस्त से यलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भी 22 से 24 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और देहरादून में यलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मानसून तंत्र से अगस्त के अंतिम सप्ताह में बारिश की गतिविधियां और तेज होंगी।
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 19 August 2025: इन जातकों को मिलेगी नौकरी, होगा धन लाभ; पढ़ें राशिफल