एजेंसी, नई दिल्ली (Ahmedabad Plane Crash) : गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है जिसमें 242 लोग सवार थे। इस विमान में कई विदेशी नागरिक भी मौजूद थे, यह फ्लाइट लंदन जा रही थी। एयर इंडिया B787 विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद अब यह भी जानकारी सामने आ रही है कि विमान ने उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को MAYDAY Call देकर मदद मांगी था।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA- Directorate General of Civil Aviation) के एक बयान के अनुसार, अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया B787 फ्लाइट AI-171 ने उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को MAYDAY Call दिया था। डीजीसीए के अनुसार, यह विमान करीब डेढ़ बजे टेक-ऑफ करती है। थोड़ी देर बाद ही विमान से MAYDAY कॉल के जरिए मेसेज भेजा जाता है। ATC जब एक खतरे के संकेत पर जवाब मांगती है, तो विमान से कोई जवाब नहीं मिलता है। थोड़ी ही देर में विमान क्रैश हो जाता है।
MAYDAY Call का मतलब (What is a Mayday call) होता है- 'मेरी मदद करो'। जब भी कोई विमान अति आपातस्थिति में आ जाती है तो वह एटीसी को MAYDAY Call भेज संकट का संकेत देती है। MAYDAY फ्रांसीसी शब्द "m'aider" (MAYDAY Call Meaning) से लिया गया है, जिसका अर्थ है "मेरी मदद करो"। बता दें कि यह एक संकट कॉल है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली हुई है। इस कॉल का इस्तेमाल इंजन फेल होने, खराब मौसम, संरचनात्मक खराबी जैसी स्थिति के लिए किया जाता है।
MAYDAY Call मिलने पर, एटीसी सबसे पहले बचाव प्रयासों में लग जाती है और संकटग्रस्त विमान या जहाजों को जरूरी मदद पहुंचाती है। बता दें कि अगर हालात ज्यादा गंभीर न हो, लेकिन चिंता की हो, तब पायलट पैन-पैन (Pan-Pan) कॉल करता है, जो 'MAYDAY Call' से कम गंभीर मानी जाती है।