एजेंसी, अहमदाबाद (Ahmedabad Plane Crash LIVE)। गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, विमान रिहायशी इलाके में गिरा है। मेघानी नगर इलाके में विमान गिरा है। एयरपोर्ट आने-जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है।
एयरपोर्ट की दीवार से टकराने के बाद प्लेन हादसे का शिकार हुआ है। यह एयरइंडिया (Air India) का बोईंग 787 विमान ड्रीमलाइनर (AIC 2716) था, जिसने लंदन के लिए उड़ान भरी थी। अधिकांश यात्री भारतीय (गुजरात) थे।
विमान की क्षमता 300 यात्रियों की है। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, विमान में 242 यात्री थे। अब तक 50 से अधिक यात्रियों के मारे जाने की खबर है। NSG कमांडो मौके पर हैं। आसपास के अस्पतालों में आपातकालीन तैयार की गई है। धमाके के साथ विमान टूटकर गिरा है।
कनाडा के उच्चायोग ने अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे के बाद गहरी संवेदना व्यक्त की है। हमारी संवेदनाएँ पीड़ित परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं। विमान में एक कनाडाई नागरिक सहित 242 यात्री सवार थे।
यहां भी क्लिक करें - सामने आया विमान के क्रैश होने का वीडियो, पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी सवार थे
विमान को कैप्टन सुमित सभरवाल उड़ा रहे थे, जिन्हें 8200 घंटे विमान उड़ाने का अनुभव था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की और दोनों को तत्काल अहमदाबाद रवाना होने के निर्देश दिए हैं।
केंद्र सरकार हालात पर नजर रखे हुए है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की। वहीं विमानन मंत्री ने एक्स पर पोस्ट में बताया है कि देश के सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित किया गया है।
हादसा उस समय हुआ जब विमान उड़ान भर रहा था। विमान का एक हिस्सा एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकरा गया, जिसके बाद विमान क्रैश हो गया। इसके बाद विमान आगे के गोले में तब्दील हो गया। विमान का मलबा दूर तक बिखरा हुआ है।
क्रैश होने के बाद विमान का मलबा आसपास की इमारतों पर गिरा, जिससे वहां भी आग लग गई। यहां तक कि वहां पार्क किए गए वाहनों में भी आग लग गई। नजदीक ही जिला अस्पताल है, जहां सभी डॉक्टरों को अलर्ट पर रखा गया।
अहमदाबाद में हुआ प्लेन क्रैश।
More Details awaited pic.twitter.com/CHcOo1Prj0
— Abhijit Tushar Bhatt (@abhijittbhatt) June 12, 2025
An aircraft has crashed near Forensic Cross Road in Meghaninagar, Ahmedabad, Gujarat. Police and fire brigade teams are rushing to the scene at IGB Ground. More details awaited.
#Ahmedabad #PlaneCrash #BreakingNews pic.twitter.com/uVYUPOFErK
— Bhavesh M Rajpurohit (@BhaveshPurohiit) June 12, 2025
Sad news: A plane crash occurred near Ahmedabad Airport in Gujarat, India, on June 12, 2025. Reports indicate an Air India flight bound for London, carrying 133 passengers, crashed shortly after takeoff in the Shahibaug area, close to the airport, after colliding with a wall and… pic.twitter.com/rvjjTlA9GI
— Pyara Hindustan (@_PyaraHindustan) June 12, 2025
An aircraft has crashed near Forensic Cross Road in Meghaninagar, Ahmedabad, Gujarat. Police and fire brigade teams are rushing to the scene at IGB Ground. More details awaited.@VistaarNews
#Ahmedabad #PlaneCrash #BreakingNews pic.twitter.com/EADqKcIO58
— mrigendra pandey (मृगेंद्र पांडेय) (@mrigendrabhai) June 12, 2025
🔴 #SONDAKİKA | Hindistan'ın Ahmedabad yakınlarında 100 kişilik bir yolcu uçağı düştü.
— THS Haber (@temmuzhaber) June 12, 2025