AI Plane Crash VIDEO: सामने आया विमान के क्रैश होने का वीडियो, अब तक की बड़ी बातें
Ahmedabad Plane Crash: क्रैश होने के बाद विमान का कुछ हिस्सा आसपास की इमारतों से टकरा गया। इससे इमारतों में आग लग गई। हादसे की कई तस्वीरें बहुत विचलित करने वाली रहीं। तत्काल राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया गया।
Publish Date: Thu, 12 Jun 2025 02:43:59 PM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Jun 2025 03:45:42 PM (IST)
HighLights
- अहमदाबाद से लंदन के लिए भरी थी उड़ान
- आग के गोले की तरह जमीन पर गिरा विमान
- बड़ी संख्या में यात्रियों के हताहत होने की आशंका
एजेंसी, अहमदाबाद (Ahmedabad Plane Crash)। गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को भीषण विमान हादसा हो गया। अहमदाबाद से लंदन जा एयर इंडिया के जंबो ड्रीमलाइनर विमान ने एयरपोर्ट की बाउंड्री को भी पार नहीं किया था कि हादसे का शिकार हो गया। यहां जानिए हादसे की अब तक की बड़ी बातें और वीडियो में देखिए वो पल जब क्रैश हुआ विमान।
- विमान में सवार यात्रियों के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हैं। पहले यात्रियों की संख्या 133 बताई गई थी, लेकिन बाद में समाचार एजेंसी ANI ने संख्या 242 बताई।
- आशंका जताई जा रही है कि विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय रुपाणी (Vijay Rupani) भी सवार थे। रुपाणी की बेटी लंदन में रहती है।
![naidunia_image]()
(विजय रुपाणी का बोर्डिंग पास)
- विमान 191 मीटर की ऊंचाई से अचानक नीचे आकर गिरा है। इसके बाद आग के गोले में तब्दील हो गया। लंबी दूरी की फ्लाइट होने के कारण फ्यूल टैंक पूरा भरा हुआ था।
- क्रैश होने के बाद विमान Civil Hospital के पास स्थित बिल्डिंग IGB कंपाउंड से जा टकराया। यहां डॉक्टरों का आवास गृह है। 15 से अधिक डॉक्टर भी इसकी चपेट में आए हैं।
- उड़ान भरते समय हादसा हुआ है, जिसके कारण विमान जब नीचे आ रहा था, तब दबाव के कारण कुछ हिस्से अलग हो गए। विमान की नोज (नाक) एक रिहायशी बिल्डिंग में जा घुसी।
- जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वो 11 साल पुराना बताया गया है। डीजीसीए ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
यहां भी क्लिक करें - अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश, एयरपोर्ट की दीवार से टकराकर इमारतों पर गिरा, 242 यात्री सवार थे