एक और पति पर अत्याचार: बरेली में राज ने की आत्महत्या… पत्नी सिमरन ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- ‘केस कर दिया है, अब जा जेल में’
पत्नी की प्रताड़ना ((Wife Tortured) ) से तंग आकर एक और पति ने आत्महत्या (Husband Suicide) कर ली। इस बार केस उत्तर प्रदेश के बरेली से है। राज और सिमरन ने एक साल पहले लव मैरिज की थी। अब पत्नी ने पुलिस में केस किया, तो पति को एक रात हवालात में गुजारना पड़ी।
Publish Date: Fri, 11 Apr 2025 10:33:28 AM (IST)
Updated Date: Fri, 11 Apr 2025 10:34:14 AM (IST)
राज और सिमरन की फाइल फोटो (इंस्टाग्राम)HighLights
- परिवार का आरोप- आत्महत्या के पीछे पत्नी की प्रताड़ना
- राज की बहन बोली- सिमरन के किसी और से भी संबंध
- राज ने मां से कहा था- हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं
ब्यूरो, बरेली (Husband Wife Relation )। उत्तर प्रदेश के बरेली में 28 वर्षीय शख्स ने अपनी पत्नी के व्यवहार से दुखी होकर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने पति के खिलाफ केस किया था, जिसके बाद पति को पूरी रात हवालात में गुजारना पड़ी।
इससे पहले पत्नी सिमरन ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट भी डाली। पहली में लिखा कि पति के खिलाफ केस करा दिया है। 10.30 बजे तक वह जेल में होगा। वहीं, दूसरी पोस्ट में लिखा - अब जा जेल में...। पत्नी के ऐसे बर्ताव से आहत होकर पति राज ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
थाने में साले ने टॉर्चर किया, मां से कहा- हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं
- राज के परिवार ने पुलिस को बताया कि दोनों की शादी करीब एक साल पहले हुई थी। हाल में सिमरन ने बेटी को भी जन्म दिया था। हालांकि कुछ दिन पहले राज की नौकरी छूट गई थी।
- दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए। कुछ दिन पहले सिमरन पति के घर छोड़कर मायके चली गई। एक दिन पहले राज और सिमरन को एक शादी में साथ जाना था। राज उसे लेने मायके गया।
- वहां सिमरन ने साथ आने से इनकार कर दिया और उसके परिजन ने राज के साथ बदसलूकी भी की। अगले दिन सुबह सिमरन ने राज के खिलाफ पुलिस केस कर दिया। सिमरन का भाई पुलिस में है।
- राज की बहन ने बताया कि पुलिस उसको ले गई। पूरी रात थाने में रखा। वहां सिमरन के भाई ने बदसलूकी की। सुबह भाई आया तो गुमसुम था। उसने मां से कहा कि वह हमेशा के लिए सोने जा रहा है।
- परिवार समझा कि बेटा तनाव में है, इसलिए सोने जा रहा है, लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि उसने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। अब पुलिस आगे की जांच कर रही है।
सिमरन का पहले से था अफेयर
राज की बहन का आरोप है कि सिमरन का शादी के बाद भी किसी से अफेयर था। वह घंटों फोन पर बातें करती रहती थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सर्किल ऑफिसर अजय कुमार ने घटना की पुष्टि की और कहा कि परिवार से औपचारिक शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।