Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने दो मंत्रियों का लिया नाम, बोले- मुझे नहीं इन दोनों को रिपोर्ट करता था विजय नायर
आबकारी नीति घोटाले में अब दिल्ली सरकार के दो और मंत्रियों की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया है। उन्होंने कहा है कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे।
By Anurag Mishra
Edited By: Anurag Mishra
Publish Date: Mon, 01 Apr 2024 05:15:17 PM (IST)
Updated Date: Mon, 01 Apr 2024 05:15:17 PM (IST)
केजरीवाल के दो मंत्री फंसे।डिजिटल डेस्क, इंदौर। आबकारी नीति घोटाले में अब दिल्ली सरकार के दो और मंत्रियों की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया है। उन्होंने कहा है कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे।
ईडी की तरफ से एएसजी एसवी राजू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने ईडी को बयान में बताया कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को विजय नायर रिपोर्ट करता था। मेरे उससे कोई संपर्क नहीं था। ईडी ने केजरीवाल से डिजिटल डिवाइस का पासवर्ड मांगा था, लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया।
15 दिन की हिरासत में भेजा तिहाड़
ईडी ने कोर्ट से कहा कि उन्हें केजरीवाल की 15 दिन की हिरासत चाहिए। इसके बाद कोर्ट ने ईडी की मांग को मानते हुए केजरीवाल को 15 दिन की हिरासत देते हुए तिहाड़ जेल भेज दिया है। अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ के जेल नंबर 2 में रखा जाएगा। आम आदमी पार्टी के संजय सिंह भी इसी जेल में है। आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं में शामिल रहे मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के साथ ही तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता भी अभी तिहाड़ जेल में है।
केजरीवाल ने की इन तीन किताबों की डिमांड
अरविंद केजरीवाल ने जेल जाते समय कोर्ट से तीन किताबें मांगी हैं। उन्होंने भगवद्गीता, रामायण व नीरजा तिवारी की पुस्तक हाऊ प्राइमिनिटर्स डिसाइट मांगी। उन्होंने धार्मिक लॉकेट की भी मांग की है।