भजन गायक अनूप जलोटा सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, कार से ट्रक की टक्कर
थाना प्रभारी ब्रजमोहन सैनी ने बताया हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Fri, 10 Dec 2021 10:42:51 PM (IST)
Updated Date: Fri, 10 Dec 2021 11:41:37 PM (IST)
गुरुवार देर रात कार्यक्रम के बाद लौट रहे भजन सम्राट अनूप जलोटा की कार में कानपुर-लखनऊ मार्ग पर दही क्षेत्र में वसीरतगंज (उन्नाव) के पास पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। वह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद अनूप जलोटा साथ चल रहे वाहनों के काफिले की एक कार में बैठकर लखनऊ के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को किनारे लगवा दिया। इस दौरान लगे जाम को हटाने में पुलिस को आधे घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। थाना प्रभारी ब्रजमोहन सैनी ने बताया हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले वर्षों में बिग बॉस 12 में जसलीन मथारू के साथ अनूप जलोटा नजर आए थे। दोनों ने यह कहा कि दोनों रिश्ते में हैं। उनके आयु के बीच का अंतर चर्चा का विषय बन गया था। दोनों शो में भी ऐसे बर्ताव कर रहे थे कि दोनों एक-दूसरे को प्यार करते हैं। जैसे ही दोनों शो से बाहर आए अनूप जलोटा ने कहा कि जसलीन मथारू उनकी बेटी की तरह है और वह उनका कन्यादान भी करेंगे।