एजेंसी/ब्यूरो, पटना, Bihar Chunav 2025। जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे (Jagdeep Dhankhar resignation) की चर्चा पूरे देश में हो रही है। ताजा खबर चुनावी राज्य बिहार से है। लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने दावा किया है कि धनखड़ का इस्तीफा भाजपा की साजिश का हिस्सा है।
आरजेडी विधायक मुकेश रोशन के मुताबिक, अगला इस्तीफा मुख्यमंत्री के पद से नीतीश कुमार का होगा। भाजपा उन्हें उपराष्ट्रपति बनाकर दिल्ली भेजेगी। इसके बाद जदयू का भाजपा में विलय होगा और भाजपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
बकौल मुकेश रोशन, भाजपा को यह आभास हो गया है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में नीतीश के नाम पर वोट नहीं मिलेंगे। यही कारण है कि नीतीश बाबू को रास्ते से हटाने के लिए यह प्लान रचा गया है।
लालू की पार्टी का यह भी मानना है कि जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया नहीं है, बल्कि जबरदस्ती लिया गया है। बिहार चुनाव को लेकर जारी विभिन्न सर्वे में यह साफ हो गया है कि लोग नीतीश कुमार को पसंद नहीं कर रहे हैं और यही कारण है कि भाजपा उनसे पल्ला झाड़ना चाह रही है।
यहां भी क्लिक करें - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर, संसद में आज भी हुआ हंगामा
लालू यादव की पार्टी के दावे पर जदयू ने भी तत्काल जवाब दिया। बिहार सरकार में जदयू कोटे से मंत्री मदन सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति नहीं बनेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और उनके नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगा।