Bihar Free Bijli: नीतीश कुमार ने फ्री बिजली का वादा तो कर दिया, लेकिन क्या सभी 1.82 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं का बिल शून्य हो जाएगा
Bihar Free Bijli: बिहार में नीतीश कुमार ने घरेलू उपभोक्ताओं को फ्री बिजली देने का वादा किया है। इसकी सब दूर चर्चा हो रही है। वहीं राजनीति भी तेज है। अब विपक्ष के घोषणा-पत्रों का इंतजार है, जिसमें आम लोगों को इससे बड़ी राहत के सपने दिखाएं जाएंगे।
Publish Date: Sat, 19 Jul 2025 10:39:19 AM (IST)
Updated Date: Sat, 19 Jul 2025 10:45:32 AM (IST)
बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को नीतीश सरकार का तोहफा (फाइल फोटो)HighLights
- बिहार में इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव
- चुनाव आयोग जल्द करेगा तारीखों का एलान
- बिहार के चुनावी घमासान पर देश की नजर
ब्यूरो, पटना, Bihar Free Bijli: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने का एलान किया है। योजना जुलाई से ही लागू हो गई है। मतलब जिन घरों में 125 या इससे कम की खपत है, उनका अगस्त में आने वाला बिजली बिल (Electricity Bill) शून्य रहेगा।
चुनावी साल में नीतीश कुमार के इस एलान की पूरे बिहार में चर्चा हो रही है। हालांकि यह सवाल भी है कि क्या सभी घरों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा? जवाब है नहीं। आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में 1.82 करोड़ घरेलू (Domestic) बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से जिनके यहां खपत 125 यूनिट या इससे कम है, उनको ही फ्री बिजली मिलेगी। विभाग के मुताबिक, 1.82 करोड़ में से 1.67 करोड़ परिवारों की खपत 125 यूनिट से कम है।
Bihar free electricity: सब्सिडी का क्या होगा?
- एक सवाल सब्सिडी को लेकर भी है। सरकार के मुताबिक, 125 यूनिट मुफ्त बिजली के बाद उपभोक्ता द्वारा जो बिजली की खपत की जाएगी, वह उसे पूर्व की तरह सरकार की सब्सिडी के साथ मिलती रहेगी।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक्स हेंडल पर फ्री बिजली का एलान किया था। इसके बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विस्तार से जानकारी दी। बताया कि वर्तमान में बिजली अनुदान पर 15.995 करोड़ खर्च होते थे, लेकिन वित्तीय वर्ष 2025-26 में लगभग 3375 करोड़ अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
- घोषणा के बाद मुजफ्फरपुर जिले के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। जिले में आठ लाख घरेलू उपभोक्ताओं के साथ कुटीर ज्योति योजना के निर्धन परिवार को फायदा मिलेगा। 125 यूनिट तक बिजली बिल नहीं लगने से इन उपभोक्ताओं को सीधे फायदा होगा।