डिजिटल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Youth Yojana) ने युवाओं को साधने के लिए बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेला है। सीएम नीतीश ने घोषणा की है कि अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
नीतीश कुमार ने कहा कि 2020 में सात निश्चय-2 के तहत किए गए वादे के क्रम में उनकी सरकार ने अब तक 50 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया है। अब इस संख्या को दोगुना कर अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
युवाओं को स्वरोजगार और उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहन देने हेतु सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इसके तहत निजी क्षेत्रों को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाएगा।
1. कैपिटल सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी और जीएसटी प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा।
2. सभी जिलों में उद्योगों के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी और अधिक रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त जमीन दी जाएगी।
3. उद्योगों से संबंधित भूमि विवादों को समाप्त करने के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे।
4. अगले 6 महीने में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को ये सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
Bihar CM Nitish Kumar says, "To encourage private sectors to set up industries in Bihar, the government has decided to provide a special economic package. Under this, the incentive amount provided for capital subsidy, interest subsidy, and GST will be doubled; Land will be… pic.twitter.com/ItsRLLYunf
— ANI (@ANI) August 16, 2025
इसके अलावा, अन्य कई प्रावधान भी किए गए हैं ताकि बिहार में उद्योगों को बढ़ावा मिले और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अवसर मिलें। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि बिहार के युवा कुशल, आत्मनिर्भर और सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर हों। इस योजना से निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी।
ये भी पढ़ें: अब तक 247 मौतें, 455 सड़कें और तीन नेशनल हाईवे बंद...हिमाचल में बारिश और भूस्खलन से हाहाकार