Bihar Opposition Meeting Updates in Hindi: पटना बैठक में सामने आए मतभेद, जानिए आगे क्या रहेगी विपक्षी दलों की रणनीति
Opposition Meeting in Patna: शिमला में 10 से 12 जुलाई के बीच अगली बैठक, वहीं तय होगा कौन कहां से लड़ेगा। ...और पढ़ें
By Arvind DubeyEdited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 24 Jun 2023 07:25:08 AM (IST)Updated Date: Sat, 24 Jun 2023 07:25:08 AM (IST)
Bihar Opposition Meeting Updates in Hindi Opposition Meeting in Patna: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को 15 विपक्षी दलों की पहली महाबैठक हो गई। बैठक में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मतभेद साफ नजर आए। विपक्षी एकता के अभियान से आम आदमी पार्टी (आप) ने स्वयं को अलग कर लिया है। केंद्र सरकार के अध्यादेश को लेकर
कांग्रेस की चुप्पी से नाराज होकर आप ने यह कदम उठाया है।
AAP ने किया अलग होने का फैसला
पार्टी इस शर्त पर डटी है कि जब तक कांग्रेस दिल्ली अध्यादेश के विरुद्ध समर्थन की घोषणा नहीं करती है, उसके लिए इसमें शामिल होना बहुत कठिन है। यही कारण रहा कि बैठक से नाराज होकर केजरीवाल चुपचाप निकल गए। उनके साथ आए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद राघव चड्ढा और संजय सिह भी प्रेस वार्ता में नहीं दिखे। बाद में पार्टी ने फेसबुक पेज पर बयान जारी कर कहा कि आप के लिए समान विचारधारा वाले दलों की भविष्य में होने वाली बैठकों में भाग लेना मुश्किल होगा, जिसमें कांग्रेस हिस्सा ले रही है।
महाबैठक में सहभागी विपक्षी दलों ने एक स्वर से 2024 के रोडमैप पर अपनी सहमति दी। यह तय हुआ कि सब एकजुट होकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर करेंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई महाबैठक में कांग्रेस की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह स्पष्ट किया कि सभी राज्यों के लिए अलग-अलग ढंग से काम करना होगा। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी साफ किया कि हमें लचीला रुख अपनाते हुए काम करना होगा।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम आवास में तीन घंटे से अधिक समय तक चली महाबैठक में तय हुआ कि विपक्षी एकजुटता की इस पहल को और विस्तार देने के लिए 10 से 12 जुलाई के बीच शिमला में बैठक होगी। वहीं यह तय होगा कि कहां पर किस दल को आगे करना है और कौन कहां से लड़ेगा।