Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, पटना में बूंदाबांदी के आसार, पढ़ें आज के मौसम का ताजा हाल
बिहार में मौसम में बदलाव का असर बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले 24 घंटों में पटना और आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी और मेघ गर्जन की संभावना है।
Publish Date: Sun, 17 Aug 2025 04:25:32 AM (IST)
Updated Date: Sun, 17 Aug 2025 08:05:19 AM (IST)
बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के अनुमानHighLights
- बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के अनुमान
- बिहार में मौसम में बदलाव का असर बना हुआ है
- रविवार को पटना सहित आसपास इलाकों में उमस भरा मौसम रहेगा
एजेंसी, पटना। बिहार में मौसम में बदलाव का असर बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले 24 घंटों में पटना और आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी और मेघ गर्जन की संभावना है।
मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जिलों के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन, वज्रपात और भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही इन जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।