Noida: रेस्टोरेंट के कर्मियों को बंधक बनाकर पीटने का मामला, 27 लाख रुपये चोरी का आरोप; सात के खिलाफ FIR दर्ज
नोएडा में एक रेस्टोरेंट प्रबंधन पर अपने दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटने और 27 लाख रुपये चोरी का झूठा आरोप लगाने का गंभीर मामला सामने आया है। मामला शून्य अपराध संख्या पर दर्ज कर दिल्ली में ट्रांसफर कर दिया गया है।
Publish Date: Sun, 17 Aug 2025 03:48:20 AM (IST)
Updated Date: Sun, 17 Aug 2025 03:48:20 AM (IST)
रेस्टोरेंट के कर्मियों को बंधक बनाकर पीटने का मामलाHighLights
- नोएडा में एक रेस्टोरेंट प्रबंधन पर अपने दो कर्मचारियों को पीटने का आरोप
- मामला सेक्टर 104 के दासा प्रकाश रेस्टोरेंट का है।
ब्यूरो, नोएडा। नोएडा में एक रेस्टोरेंट प्रबंधन पर अपने दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटने और 27 लाख रुपये चोरी का झूठा आरोप लगाने का गंभीर मामला सामने आया है। मामला सेक्टर 104 के दासा प्रकाश रेस्टोरेंट का है।
रेस्टोरेंट में सहायक प्रबंधक और खजांची के पद पर कार्यरत आमिल खान और विवेक ने बताया कि उन्हें 11 अगस्त को रेस्टोरेंट के संचालक अभिषेक, अर्जुन और उनका ड्राइवर राज ने जबरन कार में बिठाकर नोएडा सेक्टर 104 स्थित रेस्टोरेंट में ले जाकर बंधक बना लिया। 12 अगस्त को अन्य चार लोग लोकेंद्र, सोहन, पंकज और लक्ष्मण आमिल को भी लाकर बंधक बनाते हुए पीटा।
क्या है मामला
पीड़ितों के अनुसार, उनसे जबरन एक कागज पर 27 लाख रुपये चोरी करने का आरोप लिखवाया गया। इसके बाद दोनों कर्मियों ने चंगुल से छूटकर सेक्टर 39 थाना पुलिस को शिकायत दी।
एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर अभिषेक, अर्जुन, राज, लोकेंद्र, सोहन, पंकज और लक्ष्मण के खिलाफ चोटिल करने, धमकी देने, बंधक बनाने और संपत्ति छीनने की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। मामला शून्य अपराध संख्या पर दर्ज कर दिल्ली में ट्रांसफर कर दिया गया है।