BJP Reaches Election Commission: राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, EVM फिक्स का लगाया था आरोप
राहुल गांधी के ईवीएम की फिक्सिंग के आरोप के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की है।
By Anurag Mishra
Edited By: Anurag Mishra
Publish Date: Mon, 01 Apr 2024 03:19:43 PM (IST)
Updated Date: Mon, 01 Apr 2024 04:26:24 PM (IST)
भाजपा ने की चुनाव आयोग में शिकायत।डिजिटल डेस्क, इंदौर। रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडी गठबंधन की रैली हुई थी। इसमें राहुल गांधी ने भाजपा पर ईवीएम की फिक्सिंग के आरोप लगाए थे। अब भाजपा ने राहुल गांधी के इस बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है।
राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा लोकसभा चुनावों में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रही है। वह इसमें सफल हो जाती है, तो यह देश के लिए दुर्भाग्य की बात होगी। वह इस देश के संविधान को बदल कर आप लोगों के अधिकारों को छीन लेगी। आप इस चुनाव में पूरी ताकत से मदान करें, जिससे संविधान और लोकतंत्र को बचाया जा सके।
सख्त कार्रवाई करने का किया आग्रह
राहुल गांधी के रामलीला मैदान में दिए गए इस बयान के खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग पहुंच गई है, जिससे राहुल गांधी की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। भाजपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह मैच फिक्सिंग की राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
हमारे दो खिलाड़ियों को किया गिरफ्तार
राहुल गांधी ने कहा था कि ये चुनाव इंडी गठबंधन लड़ रहा है, क्यों कि हमें संविधान और लोगों के हितों की रक्षा करनी है। भाजपा इस समय अंपायरों व कप्तानों पर दबाव डालकर मैच जीतना चाहती है। इसको क्रिकेट की भाषा में मैच फिक्सिंग कहा जाता है। हम भी लोकसभा चुनाव में उसी दौर से गुजर रहे हैं। अंपायरों का चयन चुनाव से पहले हो गया। अब हमारे दो खिलाड़ियों को गिरफ्तार कर दबाव बनाने की कोशिश शुरू हो गई है। इससे यह साफ समझ में आता है कि मोदी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि मैच फिक्सिंग की जा सके।