Sheetal Murder Case: हरियाणा की मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की हत्या की गुत्थी आखिरकार सुझलने लगी है। पुलिस ने इस मामले में अब उसके ब्वॉयफ्रेंड सुनील को अरेस्ट किया है, जहां उसने चाकू घोंपकर शीतल की हत्या करने की बात कबूल की है।
इस मामले पर हरियाणा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सतीश वत्स ने बताया कि सुनील ने जांच को गुमराह करने के लिए सोनीपत के खरखौदा के पास शीतल की कार को नहर में धकेलकर फर्जी हादसे का नाटक किया था। उन्होंने कहा, 'आरोपी ने पीड़ित की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और फिर कार को नहर में धकेल दिया ताकि यह दुर्घटना लगे।
पुलिस ने आगे बताया कि शीतल को हाल ही में पता चला कि सुनील पहले से शादीशुदा है, जिसकी वजह से दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस ने शीतल का शव सोमवार को सोनीपत में नहर से बरामद किया, जहां उसके गले पर कट के निशान थे।
यह भी पढ़ें: आरोपियों को क्राइम स्पॉट पर ले गई शिलांग पुलिस, इंदौर में राजा के भाई ने बताया- सोनम से आमना-सामना हुआ तो क्या करेंगे
बता दें कि हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करने वाली शीतल 14 जून को लापता हो गई थी, जिसके बाद उसके परिवार ने मतलौडा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शीतल सुनील के साथ कार में सवार होकर निकली थी। 14 जून को शीतल अहार गांव में शूटिंग के लिए गई थी और फिर वापस नहीं लौटी। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 127(6) के तहत मामला दर्ज कर तलाशी अभियान शुरू किया। सोमवार सुबह शीतल का शव बरामद हुआ।
शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई खानपुर भेजा गया और फिर उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। इसके बाद सुनील को पार्क अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया। सुनील को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद करने का प्रयास कर रही है।