रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द किया, देखें लिस्ट
उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने रद्द ट्रेनों के में जानकारी दी है। इन ट्रेनों को रद्द किया गया है -
- गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी रेल सेवा 27 जून, 28 जून, चार व पांच जुलाई (4 ट्रिप) रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर ट्रेन 30 जून, दो जुलाई, सात जुलाई, और नौ जुलाई (04 ट्रिप) रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर रेल 25 जून, 30 जून, दो जुलाई, सात जुलाई, नौ जुलाई (पांच ट्रिप) रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर रेल 28 जून, तीन जुलाई, पांच जुलाई, 10 जुलाई व 12 जुलाई (पांच ट्रिप) रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 15624 कामाख्या-भगत की कोठी रेल 24 जून को (एक ट्रिप( रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 15623, भगत की कोठी-कामाख्या रेल 28 जून (एक ट्रिप) रद्द रहेगी.
रेलवे ने इन ट्रेनों का रूट बदला
उत्तर मध्य रेलवे ने झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सिंगल लाइन रेलखंड पर दोहरीकरण काम के चलते पामा-रसूलपुर, गोपामऊ-भीमसेन स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है।