नवाज शरीफ बोले- पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) सबसे बड़ी पार्टी, पड़ोसियों से सुधारेंगे रिश्ते
पाकिस्तान में चुनाव के नतीजों की स्थिति स्पष्ट होने लगे हैं। इस बीच नवाज शरीफ ने दावा किया है कि उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम ली (एन) सबसे बड़ी पार्ट ...और पढ़ें
By Anurag MishraEdited By: Anurag Mishra
Publish Date: Fri, 09 Feb 2024 08:22:34 PM (IST)Updated Date: Fri, 09 Feb 2024 11:05:20 PM (IST)
नवाज शरीफ के घर के बाहर जश्न।एजेंसी, इस्लामाबाद। Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में चुनाव के नतीजों की स्थिति स्पष्ट होने लगे हैं। इस बीच नवाज शरीफ ने दावा किया है कि उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम ली (एन) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने सभी दलों गठबंधन की सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।
पूर्व पीएम और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) नवाज शरीफ ने कहा कि हम आप सभी को बधाई देते हैं, क्योंकि ऊपर वाले के आशीर्वाद से पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। हम हर पार्टी को दिए गए जनादेश का सम्मान करते हैं। हम उन्हें पाकिस्तान को संकट से बाहर निकालने के लिए हमारे साथ बैठने के लिए आमंत्रित करते हैं।
दुनिया के साथ सुधारेंगे अपने रिश्ते
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता नवाज शरीफ ने कहा कि हम चाहते हैं कि दुनिया के साथ हमारे रिश्ते बेहतर हों। हम उनके साथ अपने रिश्ते सुधारेंगे और उनके साथ अपने सभी मुद्दे सुलझाएंगे। उसके बाद उन्होंने जनता से पूछा कि आपको यह एजेंडा पसंद है।