चेन्नई एयरपोर्ट से AI के विमान ने भरी उडा़न
चेन्नई में कई जगहों पर रुकरुक कर हो रही बारिश के बीच एयरपोर्ट पर विमानों के उड़ान भरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Sun, 06 Dec 2015 09:20:52 AM (IST)Updated Date: Mon, 07 Dec 2015 12:38:38 AM (IST)

चेन्नई। चेन्नई में कई जगहों पर रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच एयरपोर्ट पर विमानों के उड़ान भरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर दीपक शास्त्री के मुताबिक चेन्नई एयरपोर्ट से पोर्ट ब्लेयर के लिए एक विमान ने उड़ान भरी है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि अगले 24-48 घंटों के अंदर चेन्नई एयरपोर्ट पर विमानों की अावाजाही की स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी।
इससे पूर्व उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने भी इसी ओर इशारा करते हुए कहा कि रनवे पर से पानी को पूरी तरह से साफ किया जा चुका है। एयरपोर्ट से कॉमर्शियल ऑपरेशन को शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री महेश शर्मा ने बताया है कि एयरपोर्ट के रनवे को उड़ान के लिए तैयार कर लिया गया है। रनवे पर जमा पानी साफ कर दिया गया है। इस एयरपोर्ट से जेट एयरवेज के विमान उड़ान के लिए तैयार हैं।
गौरतलब है कि डीजीसीए ने चेन्नई एयरपोर्ट से 22 घरेलू उड़ानों की अनुमति दी है। हालांकि निजी विमानन कंपनियों ने अपने विमानों की उड़ानों को शुरू करने से फिलहाल मना कर दिया है। वहीं ट्रेन सेवाओं को भी बहाल कर दिया गया है। स्पेशल ट्रेनों के साथ रेगुलर चलने वाली ट्रेन भी अब शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक जेपी एलेक्स के मुताबिक चेन्नई हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानों की सेवा सेवा रात को जारी रहेगी कि नहीं इस बारे में स्थिति को देखते हुए इस पर विचार किया जाएगा।
बाढ़ पीड़ितों को देंगे बुक की बिक्री से प्राप्त राशि
चेन्नई के बाढ़ पीड़ितों के लिए दिल्ली के एक प्रकाशन समूह ने दरियादिली दिखाई है। समूह अपनी नवीनतम बुक की हर कॉपी की बिक्री से मिलने वाली राशि में से 20 रुपए राहत कोष में देगा। चेन्नई मूल की अमेरिकी नीरू अय्यर की लघु कथा आधारित बुक "ऑफ ब्रीजेस अमंग अस" का विमोचन शनिवार को ही हुआ है। 250 रुपए की इस बुक की 25 कॉपियां इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में विमोचन समारोह में बिकीं। विमोचन करते हुए डॉ. कर्ण सिंह ने प्रकाशक के इस फैसले को सही कदम बताया। सुश्री अय्यर खुद कार्यक्रम में शरीक नहीं हो सकीं, क्योंकि चेन्नई का संपर्क टूट हुआ था। उन्होंने एक वीडियो क्लिप के जरिए कार्यक्रम को संबोधित किया और बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद की गुहार की।