Chhapra Violence: JDU ने छपरा हिंसा के लिए RJD बताया जिम्मेदार, कहा- लालू चाहते हैं जंगलराज की वापसी
छपरा हिंसा पर बिहार में अब राजनीति शुरू हो गई है। जदयू ने छपरा हिंसा के लिए राजद को जिम्मेदार बताया है। जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कह ...और पढ़ें
Publish Date: Tue, 21 May 2024 08:58:31 PM (IST)Updated Date: Tue, 21 May 2024 10:51:35 PM (IST)
छपरा हिंसा पर गरमाई राजनीति।डिजिटल डेस्क, इंदौर। छपरा हिंसा पर बिहार में अब राजनीति शुरू हो गई है। जदयू ने छपरा हिंसा के लिए राजद को जिम्मेदार बताया है। जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू परिवार बिहार में फिर से जंगल राज चाहता है। उन्होंने कहा कि आखिर छपरा से राजद की प्रत्याशी व लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के साथ पार्टी नेता भोला यादव मतदान केंद्र क्यों जा रहे थे।
नीरज कुमार ने चुनाव आयोग की गाइड लाइन को बताते हुए कहा कि मतदान से एक दिन पहले लोकसभा क्षेत्र के वोटर न होने पर उस क्षेत्र को छोड़ना होता है। लालू प्रसाद यादव के राजनीतिक सिपहसालार भोला यादव लगातार छपरा में रोहिणी आचार्य के साथ मतदान केंद्रों का भ्रमण कर रहे थे। यह किस हैसियत से ऐसा कर सकते हैं।
नीरज कुमार ने कहा कि छपरा हिंसा की बारीकी से जांच होनी चाहिए। लालू परिवार के हर एक सदस्य व पार्टी की तरफ से चुनाव का प्रबंधन संभाल रहे लोगों के मोबाइल नंबर के सीडीआर की जांच हो, जिससे यह पता लगाया जा सके कि आखिर इस साजिश के पीछे कौन है।
लालू परिवार बिहार में लाना चाहता है जंगलराज: उमेश सिंह
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि राजद के पुरानी प्रवृत्ति है कि वह चुनाव को प्रभावित करने के लिए हिंसा का सहारा लेती है। छपरा में राजनैतिक हिंसा शर्मनाक है। लालू प्रसाद यादव का परिवार बिहार में वापस से जंगलराज को वापस लाने की कोशिश कर रहा है।