Chirag Paswan: लालू यादव के बयान से भड़के चिराग पासवान, कहा- बिहार ने RJD को फिर से नकारा
केंद्रीय मंत्री और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जमुई पहुंचकर लालू प्रसाद यादव पर हमला किया। वह पार्टी के एक कार्यक्रम में हिस्स ...और पढ़ें
Publish Date: Sat, 06 Jul 2024 06:27:31 PM (IST)Updated Date: Sat, 06 Jul 2024 06:27:31 PM (IST)
चिराग पासवान और लालू यादव। (फाइल फोटो)HighLights
- चिराग पासवान जमुई में अपनी जीजा अरुण भारती के साथ पहुंचे।
- चिराग पासवान ने लालू यादव पर किया जवाबी हमला।
- चिराग ने कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में पांच साल चलेगी सरकार।
एजेंसी, जमुई। केंद्रीय मंत्री और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बिहार ने एक बार फिर चुनाव में आरजेडी को पूरी तरह से नकार दिया है।
दरअसल, लालू यादव ने कहा था कि मोदी सरकार अगस्त महीने में गिर जाएगी। उनके इस दावे से चिराग पासवान का पारा चढ़ गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी। पीएम मोदी के नेतृत्व में यह सरकार कड़े और बड़े फैसले भी लेगी।
चिराग पासवान अपने जीजा व जमुई सांसद अरुण भारती के साथ जमुई आए थे।
बिहार की जनता ने राजद को नकारा
चिराग पासवान ने कहा कि राजद ने लोकसभा चुनाव में कई झूठ बोले, लेकिन हर झूठ का जवाब खुद जनता ने दिया। चुनाव के परिणाम आने के बाद राजद कहीं मुंह दिखाने लायक भी नहीं बचा है। वह कितनी सीट पर लड़े थे और कितनी पर जीते हैं, यह सबके सामने है।
चिराग पासवान ने लालू यादव को दिलाया यकीन
चिराग पासवान ने कहा कि मैं लालू प्रसाद यादव को यकीन दिलाता हूं कि यह सरकार बहुत मजबूत है। इसकी नींव पांच साल तक कोई नहीं हिला सकता है। पीएम मोदी के हर फैसले पर एनडीए का हर साथी खड़ा है। हम पूरी तरह से एकजुट हैं।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव एनडीए ने साथ मिलकर लड़ा था, जिसका नेतृत्व पीएम मोदी ने किया था। परिणाम एनडीए के पक्ष में आया है।