एजेंसी, मुंबई। कॉमेडियन कुणाल कामरा पर महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल जारी है। कॉमेडियन ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना के सर्वोच्च नेता एकनाथ शिंदे पर एक गाना गाते हुए आपत्तिजनक बातें कहीं थीं।
इसके बाद शिवसेना नेता भड़क गए थे। कुणाल कामरा के आयोजन स्थल पर जाकर तोड़फोड़ भी की गई। ताजा खबर यह है कि अब यह मुद्दा विधानसभा तक पहुंच गया है। शिवसेना विधायक मुरली पटेल ने कामरा से दो दिन के अंदर माफी मांगने की मांग करते हुए कहा है कि वे इस मुद्दे को आज विधानसभा में उठाएंगे।
इस बीच, पूरे मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान आ गया है। फडणवीस ने कहा कि कुणाल कामरा को अपने बयान के लिए माफी मांगना चाहिए। जो वास्तव में गद्दारी करने वाले हैं, उनको तो जनता ने चुनाव में घर बैठा दिया है।
इसके बाद फडणवीस ने विधानसभा में भी बयान दिया। बोले - हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, लेकिन अनुचित टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कॉमेडी का इस्तेमाल किसी का अपमान नहीं किया जा सकता।
Maharashtra ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/FYaL8tnT1R
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 23, 2025
कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़का और उन्होंने आयोजन स्थल पर तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई। तोड़फोड़ के आरोपी शिवसेना नेता राहुल कनाल पर एफआईआर दर्ज की गई और उनके सहित 40 लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
वहीं विधायक मुरली पटेल की शिकायत पर कुणाल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों केस खार पुलिस स्टेशन ट्रांसफर किए गए हैं। रात में राहुल कनाल और अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। पुलिस ने आज भी इनको तलब किया है।