चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से कहा- सबूत पेश करें या बयान पर माफी मांगें
चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से कहा है कि वे मतदाता सूचियों पर लगाए गए अपने आरोपों के सबूत शपथ पत्र के साथ पेश करें, या फिर अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।
Publish Date: Sun, 10 Aug 2025 05:26:56 AM (IST)
Updated Date: Sun, 10 Aug 2025 08:22:50 AM (IST)
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से कहा सबूत पेश करेंHighLights
- चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से कहा है कि वे अपने आरोपों के सबूत शपथ पत्र के साथ पेश करें
- राहुल गांधी को अपने आरोपों पर भरोसा है, तो उन्हें घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए
- कर्नाटक के मंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि राहुल गांधी के समर्थन में केंद्रीय चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी
ब्यूरो,नई दिल्ली। चुनाव आयोग कांग्रेस सांसद राहुल गांधी(Rahul Gandhi) से कहा है कि वे मतदाता सूचियों पर लगाए गए अपने आरोपों के सबूत शपथ पत्र के साथ पेश करें, या फिर अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। आयोग का कहना है कि अगर राहुल गांधी को अपने आरोपों पर भरोसा है, तो उन्हें घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
सूत्रों के अनुसार, इस मामले पर कर्नाटक में कांग्रेस की राज्य सरकार भी असहज महसूस कर रही है, क्योंकि उनकी जाति जनगणना नीति मतदाता सूची पर आधारित है।
कांग्रेस के मंत्री का बयान
इस बीच, कर्नाटक के मंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि राज्य की ओर से राहुल गांधी के समर्थन में केंद्रीय चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदाता सूचियों में गड़बड़ी हुई और इससे चुनावी नतीजों पर असर पड़ा। उन्होंने डुप्लिकेट मतदाता और एक ही पते पर कई मतदाता नाम दर्ज होने जैसी बातों का जिक्र किया था।