Corona Virus News HIGHLIGHTS: बिहार में विदेश से आए 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटों में देश में 196 नए केस, कोई मौत नहीं
Coronavirus News Today: अच्छी बात यह भी है कि पिछले 24 घंटों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। ...और पढ़ें
By Arvind DubeyEdited By: Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 26 Dec 2022 07:49:59 AM (IST)Updated Date: Mon, 26 Dec 2022 12:16:15 PM (IST)
Coronavirus News TodayCorona Virus News HIGHLIGHTS: चीन, जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया उन देशों में शामिल हैं, जहां कोरोना महामारी ने पलटवार किया है। चीन में सबसे ज्यादा हालत खराब है। यहां से ताजा खबर यह है कि बड़े शहरों में रोज रिकॉर्डतोड़ मरीज सामने आ रहे हैं। अब सरकार ने आंकड़े छिपाना भी शुरू कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि चीन में अभी कोरोना की इस लहर का पीक नहीं आया है। जनवरी में वहां हाहाकार मच सकता है। इस बीच, भारत में राज्य सरकारों ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है। यहां पढ़िए भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से जुड़ी बड़ी खबरें
CoronaVirus News LIVE Updates
बिहार से खबर है कि यहां विदेश से आए चार यात्रियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। गया एयरपोर्ट पर इनके नमूने लिए गए थे और अब कोरोना की पुष्टि हुई है। सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 196 नए मरीज सामने आए हैं। यह आंकड़ा पिछले दिनों से एक दिन में आ रहे केस से कम है। अच्छी बात यह भी है कि पिछले 24 घंटों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
जानिए भारत में कहां-कहां मास्क अनिवार्य
भारत में भी धीरे-धीरे मास्क पहनना अनिवार्य हो रहा है। क्रिसमस पर हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने के बाद राज्य सरकार ने कोविड प्रतिबंध लागू कर दिए हैं और फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है। इसका पालन नहीं करने वालों पर अर्थदंड की कार्यवाही की जा रही है।
इसी तरह गुजरात में नर्मदा के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एवं अन्य पर्यटन आकर्षण स्थलों पर आने वाले सभी आगंतुकों को मास्क पहनना एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है।
यूपी से खबर है कि लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है। बिना मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा। यहां अधिकारियों, कर्मचारियों, मरीजों और छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य है।
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन ने रविवार को कहा कि तमिलनाडु ने कभी भी कोविड-19 नियमों में ढील देने की घोषणा नहीं की और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना चाहिए।
चीन में हालात बेकाबू
चीन में सरकार ने कोरोना मरीजों के आंकड़े जारी करना बंद कर दिया है। इसके बावजूद पड़ोसी देश डराने वाली खबरें आ रही हैं। चीन के झेजियांग शहर में रोज एक लाख मरीज सामने आ रहे हैं। शंघाई के पास स्थित इस औद्योगिक प्रांत में आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी होने की आशंका है।
Coronavirus in China: चीन के बाद Pakistan में भी हो सकती है BF.7 Variant से तबाही