Cyclone Gulab Alert: इन 4 राज्यों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल
Cyclone Alert: ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में इस चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। ...और पढ़ें
By Arvind DubeyEdited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 25 Sep 2021 12:49:35 PM (IST)Updated Date: Sun, 26 Sep 2021 08:53:34 AM (IST)

Cyclone Alert: देश के एक बड़े हिस्से में लौटते मानसून के कारण भारी बारिश हो रही है। इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने नए चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया है। इस तूफान को गुलाब (Cyclone Gulab) नाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में इस चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन चारों राज्यों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश हो सकती है। एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई है। मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर दबाव का क्षेत्र बना है जो जल्द ही चक्रवाती तूफान गुलाब का रूप धारण कर लेगा। तूफान दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ सकता है। इसके प्रभाव में कोलकाता, पूर्वी मिदनापुर, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना सहित पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
Cyclone Alert: पश्चिम बंगाल में खास तैयारियां
कोलकाता पुलिस ने 'यूनिफाइड कमांड सेंटर' नाम से कंट्रोल रूम खोला है। क्षेत्र के सभी पुलिस थानों और संभागों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है क्योंकि कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। सभी पुलिस थानों को तूफान से होने वाली किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए संसाधन तैयार रखने को कहा गया है। इस बीच, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में चक्रवात के अलर्ट को देखते हुए पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भी तैयारी चल रही है।