
डिजिटल डेस्क: दिल्ली लाल किला ब्लास्ट मामले में एनआईए ने एक और गिरफ्तारी की है। एनआईए ने यह गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के दालखोला से की है। NIA ने बंगाल पुलिस के साथ एक मिलकर अल-फलाह विश्वविद्यालय के एक एमबीबीएस छात्र को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार छात्र की पहचान निसार आलम के रूप में हुई है। इसके परिवार के सदस्य काफी लंबे समय से पंजाब के लुधियाना शहर में रह रहे हैं। लेकिन उनका पैतृक घर बंगाल के दालखोला में हैं। गिरफ्तार छात्र इसी हफ्ते अपनी मां और बहन के साथ दालखोला आया था। वह यहां एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने आया था।
मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम ने आलम का मोबाइल लोकेशन ट्रेक किया। जिसमें उसके बंगाल के दालखोला में होने की जानकारी सामने आई। इस आधार पर एनआईए की टीम ने बंगाल पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार शाम दालखोला में आलम को गिरफ्तार किया। छात्र को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस स्टेशन में रखा गया था, जहां से घंटों की पूछताछ के बाद उसे शनिवार को सिलीगुड़ी लाया गया है। एनआईए के अधिकारी गिरफ्तार आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लेकर जा सकते हैं।
छात्र की गिरफ्तार की बाद दालखोला के कोनाल गांव के स्थानीय लोगों ने परिवार के बार में जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां आरोपी का पैतृक घर है। आलम परिवार कुछ समय पहले लुधियाना चला गया था, लेकिन वे पैतृक घर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के संपर्क में थे।
यह भी पढ़ें- श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में आतंकियों से जब्त किए अमोनियम नाइट्रेट में धमाका, 9 पुलिसकर्मियों की मौत
गौरतलब है कि फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटकों के मिलने और दिल्ली के लाल किले के पास हुए भयानक धमाके के तार फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय से जुड़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में चौंकाने वाली घटनाओं के बाद से यह संस्थान राष्ट्रीय सुर्खियों में आया है। पिछले कुछ दिनों में पुलिस टीमों ने फरीदाबाद के धौज स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय परिसर का कई बार दौरा किया है। इस दौरान 52 डॉक्टरों से पूछताछ की गई है।