
डिजिटल डेस्क। दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण (Pollution In Delhi) ने हालात चिंताजनक बना दिए हैं। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। खतरनाक स्तर की हवा का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता देख दिल्ली सरकार ने तत्काल कदम उठाते हुए सभी स्कूलों में आउटडोर खेलकूद को अस्थायी रूप से रोक दिया है।
सरकार के इस फैसले की पृष्ठभूमि सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणियां हैं, जिसमें कोर्ट ने प्रदूषण के दौरान बच्चों को मैदान में उतारने पर कड़ी नाराजगी जताई थी। इसके बाद शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को निर्देश दिया है कि जब तक प्रदूषण का स्तर ‘बहुत गंभीर’ या ‘आपातकालीन’ श्रेणी में बना रहेगा, तब तक किसी भी प्रकार की बाहरी खेल गतिविधि आयोजित नहीं की जाएगी। आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
यह भी पढ़ें- 8th Pay Commission: 26 लाख कर्मचारियों ने PM Modi को लिखा पत्र, 8वें वेतन आयोग को लेकर कर डाली ये मांग
यह निर्णय 19 नवंबर 2025 को बुलाई गई आपात बैठक में लिया गया। बैठक में स्कूली शिक्षा विभाग, युवा मामले एवं खेल विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने सर्वसम्मति से माना कि ऐसे माहौल में बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देना जरूरी है और फिलहाल आउटडोर खेल गतिविधियां रोकना ही सबसे सुरक्षित कदम है। सरकार का कहना है कि लगातार बिगड़ती हवा बच्चों के फेफड़ों के विकास और समग्र स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक प्रभाव छोड़ सकती है, इसलिए स्थिति सुधरने तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा।