एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के लिए मतगणना अंतिम चरण में है। अब तक के रुझानों और परिणामों के अनुसार, भाजपा की प्रचंड जीत हुई है। आम आदमी पार्टी को हार मिली है जबकि कांग्रेस तो खाता भी नहीं खोल पाई।
भाजपा शुरुआती रुझानों से आगे रही। 9 बजे पहले ही भाजपा ने रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया था। आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज पीछे रहे। 1 बजे पहले तस्वीर साफ हो गई कि 45 से अधिक सीट (दिल्ली का ताजा परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करें) के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
दिल्ली में जब भी सत्ता परिवर्तन होता है, तो सीएम फेस हारता है। मदन लाल खुराना की हार के साथ ही दिल्ली की सत्ता भाजपा के हाथ से चली गई थी। शीला दीक्षित को हराने के बाद ही आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी।
2025 के चुनावों में अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से लगातार आगे-पीछे होते रहे। आखिरी में प्रवेश वर्मा जीत गए। इसके साथ ही भाजपा ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है।
कुमार विश्वास ने दिल्ली चुनाव परिणाम पर कहा, मैं जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे। मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने AAP पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो गई है। उसने उन सपनों को अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए इस्तेमाल किया। आज न्याय मिल गया है। जब हमें मनीष सिसोदिया के जंगपुरा से हारने की खबर मिली, तो मेरी गैर-राजनीतिक पत्नी रो पड़ीं।
#WATCH | On #DelhiElectionResults, former AAP leader & poet Kumar Vishwas says, "I congratulate the BJP for the victory and I hope that they'll work for the people of Delhi... I have no sympathy for a man who crushed the dreams of AAP party workers. Delhi is now free from him...… pic.twitter.com/RffWg98Sg3
— ANI (@ANI) February 8, 2025
यहां भी क्लिक करें - मिल्कीपुर विधानसभा सीट का अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें