डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद (Ahmedabad Plane Crash)। महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने अहमदाबाद विमान हादसे पर सवाल उठाते हुए कहा, मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं, लेकिन अहमदाबाद में उड़ान भरने के 30 सेकंड के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में साजिश के बारे में गंभीर सवाल हैं।
उन्होंने पूछा, क्या किसी दुश्मन देश द्वारा विमान के सिस्टम पर कोई साइबर हमला किया गया था, क्योंकि वे अपने साइबर हमलों के जरिए हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं?
इस बीच, हादसे के 48 घंटे बाद विमान के पिछले हिस्से से एक और शव मिला है। शरीर पर लगी प्लेट के आधार पर माना जा रहा है कि यह एयर होस्टेस की लाश है। इसके साथ ही मृतक संख्या 275 पहुंच गई है। इसमें विमान में सवार यात्रियों के साथ ही चालक दल के सदस्यों और हॉस्टल में मौजूद डॉक्टरों और उनके परिजन शामिल हैं।
वहीं सरकार ने 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाले एअर इंडिया के विमान एआई-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है।
अहमदाबाद विमान हादसे ने परिवार के परिवार उजाड़ दिए। ऐसा ही एक परिवार जावेद अली का है। जावेद पढ़ाई करने लंदन गए थे। फिर वहीं शाही करके ब्रिटिश नागरिक बन गए।
इस बार ईद मनाने गुजरात आए थे। परिवार में चार भाई हैं। 15 साल में यह पहला मौका था, जब चारों भाई एक साथ इकट्ठा हुए थे। जावेद के साथ उनकी पत्नी मरियम, पांच साल का बेटा और चार साल की बेटी भी विमान में सवार थे और सभी की मौत हो गई।
विमान हादसे से जुड़े हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
इस बीच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) (गुजरात शाखा) ने टाटा संस के चेयरमैन को पत्र लिखकर दुर्घटना में घायल हुए बीजे मेडिकल कॉलेज के घायल और मृत मेडिकल छात्रों के लिए सहायता की अपील की है। पत्र में आईएमए ने कहा है, विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि दुर्घटना स्थल पर मौजूद उन मेडिकल छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने पर विचार करें, जो इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए या अपनी जान गंवा दी।