Diwali 2020 : गुजरात सरकार ने भी लगाई आतिशबाजी पर रोक लेकिन इन दो घंटों की रहेगी छूट
Diwali 2020 : राजस्थान सहित कुछ राज्यों ने पहले ही आतिशबाजी पर रोक की घोषणा कर दी है। ...और पढ़ें
By Navodit SaktawatEdited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Sat, 07 Nov 2020 09:23:45 PM (IST)Updated Date: Sun, 08 Nov 2020 09:25:00 AM (IST)
Diwali 2020 : गुजरात सरकार ने कोरोना महामारी के बीच दीपावली पर रात्रि 8 से 10 बजे के बीच पटाखेबाजी की छूट दी है लेकिन सार्वजनिक स्थलों पर आतिशबाजी प्रतिबंधित होगी। राज्य सरकार ने नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल तथा उच्चतम न्यायालय के नवंबर 2018 के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि दीपावली पर्व के दौरान गुजरात में सार्वजनिक स्थलों पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध रहेगा। सरकार ने रात को 8 से 10 बजे के बीच आतिशबाजी करने की छूट दी है लेकिन इसको लेकर दिशा-निर्देश पर चर्चा के लिए सरकार ने 9 नवंबर को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।गौरतलब है कि राजस्थान सहित कुछ राज्यों ने पहले ही आतिशबाजी पर रोक की घोषणा कर दी है।