
नई दिल्ली। भारत और नेपाल के रिश्ते को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) ने दोनों देशों के बीच बस सेवा शुरू की है।
डीटीसी ने दिल्ली से काठमांडू के लिए स्पेशल बस सेवा की शुरुआत की है, जिसका किराया 2300 रुपए तय किया गया है। यह बस 1250 किलोमीटर की दूरी को 30 घंटे में तय करेगी।
मंगलवार को केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजधानी दिल्ली से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गडकरी ने कहा कि यह बस सेवा दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करेगी।
यह बस दिल्ली से हर रोज सुबह 10 बजे रवाना होगी और फिरोजाबाद, फैजाबाद, सुनौली तथा मुग्लिंग (नेपाल) में इसका स्टॉपेज रहेगा। यात्रियों की कस्टम जांच सुनौली बॉर्डर पर की जाएगी।
इस बस से यात्रा करने वाले भारतीय तथा नेपाली यात्रियों को सरकार द्वारा अधिकृत पहचान तथा अपने साथ रखना होगा। यदि इन दोनों देशों के अलावा किसी और देश का नागरिक इस बस से यात्रा करना चाहता है तो उसे अपना पासपोर्ट प्रस्तुत करना होगा।
2300 रुपए प्रति व्यक्ति किराया
दिल्ली-काठमांडू वोल्वो बस में 2300 रुपए प्रति व्यक्ति किराया होगा तथा बच्चों के लिए 1150 रुपए प्रति सीट लगेंगे। यह बस दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम से चलेगी। वहीं इसका टिकट आपको स्टेडियम पर ही मिलेगा, लेकिन आप टिकट को ऑनलाइन भी बुक करा सकते हैं। दिल्ली से काठमांडू की दूरी करीब 1200 किमी है और इतनी दूरी तय करने में 32 से 36 घंटे लग सकते हैं।
क्या होगा रूट
अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल, गाजियाबाद, नोएडा, यमुना एक्सप्रेस वे, आगरा बाईपास, इटावा, कानपुर, लखनऊ बाईपास, फैजाबाद, गोरखपुर, पीपी गंज, आनंद नंगर, सनौली बॉर्डर, बुटवाल, नारायण गढ़ से मुगलिग होते हुये काठमांडू पहुंचेगी। बस में यात्रियों के लिए 39 सीटें होंगी और दो सीटें ड्राइवर के लिए होंगी।
बस में कंडेक्टर नहीं होगा। यह सीधे दिल्ली से चलकर काठमांडू और काठमांडू से चलकर दिल्ली रुकेगी। हालांकि बस के माध्यम से किसी भी बीच के स्टॉप से कोई पैसेंजर नहीं लिया जाएगा और न ही किसी पैसेंजर को बीच में उतारा जाएगा।