डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव (DUSU Chunav) में राष्ट्र स्वंयसेवक संघ (RSS) से जुड़े संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कमाल करते हुए अध्यक्ष समेत तीन पदों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने सिर्फ उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।
इस बार छात्रों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। गुरुवार को छात्रों ने अपनी समस्याएं सुलझाने के लिए जमकर वोट किया, जहां 39.36 प्रतिशत छात्रों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस बार के चुनाव में सबसे ज्यादा वोट NSUI के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार को मिले, जिनके खाते में 29339 वोट आए।
21 राउंड (अंतिम) के बाद
कुल पड़े मत
अध्यक्ष – 59,882
उपाध्यक्ष – 59,869
सचिव – 59,863
संयुक्त सचिव – 59,919
ABVP उम्मीदवार
अध्यक्ष – आर्यन मान – 28,821
उपाध्यक्ष – गोविंद तंवर – 20,547
सचिव – कुणाल चौधरी – 23,779
संयुक्त सचिव – दीपिका झा – 21,825
NSUI उम्मीदवार
अध्यक्ष – जोसलीन नंदिता चौधरी – 12,645
उपाध्यक्ष – राहुल झांसला – 29,339
सचिव – कबीर – 9,525
संयुक्त सचिव – लवकुश बधाना – 17,380
AISA–SFI उम्मीदवार
अध्यक्ष – अंजलि – 5,385
उपाध्यक्ष – सोहन – 4,163
सचिव – अभिनंदना – 9,535
संयुक्त सचिव – अभिषेक – 8,425
अध्यक्ष – 3,175
उपाध्यक्ष – 5,820
सचिव – 7,365
संयुक्त सचिव – 7,314
बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस बार मतदान में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले साल 35 प्रतिशत छात्रों ने मतदान किया था। इस साल पहली बार चौथे साल के छात्र भी मतदाता के रूप में शामिल थे, लेकिन मत प्रतिशत में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली। इस बार कुल 153100 मतदाताओं में से 60272 ने मतदान में हिस्सा लिया।