लालू यादव से ED ने की 10 घंटे पूछताछ, 60 में से कुछ सवालों के RJD प्रमुख ने नहीं दिए जवाब
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से ईडी 8 घंटों से पूछताछ कर रही है। ईडी के दफ्तर के बाहर राजद के समर्थक जुट गए हैं। इस दौरान लालू प्रसाद यादव की बेटी रो ...और पढ़ें
By Anurag MishraEdited By: Anurag Mishra
Publish Date: Mon, 29 Jan 2024 08:26:23 PM (IST)Updated Date: Mon, 29 Jan 2024 10:46:08 PM (IST)
लालू यादव से ईडी की पूछताछ।HighLights
- लालू यादव से ईडी ने की 10 घंटे पूछताछ।
- लालू यादव से ईडी ने पूछे 60 सवाल।
- लालू समर्थकों ने घेरे रखा ईडी ऑफिस।
एएनआई, पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से ईडी ने 10 घंटे पूछताछ की। इस दौरान ईडी ने उनसे 60 सवाल बारी-बारी से पूछे। लालू यादव ने कई सवालों के जवाब भी दिए, लेकिन कई सवालों को वह टाल गए।
लालू यादव से ईडी ने जब तक पूछताछ की, तब तक दफ्तर के बाहर राजद के समर्थक जुट हुए थे। उनके साथ लालू यादव की बड़ी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं। लालू समर्थकों की बड़ती संख्या को देखते हुए सीआरपीएफ को मौके पर बुलाना पड़ा।
पापा की नहीं है तबियत ठीक
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहणी आचार्य इस दौरान काफी परेशान दिखीं। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया था। रोहिनी आचार्य ने लिखा कि यह ईडी के अधिकरियों का अमानवीय व्यवहार है। आपके आका को भी पता है कि पापा की हालत कितनी खराब है। वह बिना किसी सहारे के चल भी नहीं पाते हैं। उनके सहायक को गेट के अंदर तक नहीं घुसने दिया जा रहा है। रिक्वेस्ट करने के बाद भी मिसा दी व उनके एक सहायक को घुसने नहीं दिया गया है। प्लीज आप लोग मेरी मदद करें।
बीमार पिता को गिरफ्तार कर क्या मिलेगा
राजद सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी डॉ मीसा भारती ने कहा कि वह खुद नहीं खा सकते, किसी को उन्हें खिलाना होगा। हमें नहीं पता कि उन्होंने खाया है या नहीं। ईडी का कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। चुनाव निकट हैं, इसलिए पीएम डरे हुए हैं। वह अब ऐसी चीजें ही करेंगे। यह सरकार मेरे पिता को भी गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन एक बीमार आदमी को गिरफ्तार करके उन्हें क्या मिलेगा।