
एजेंसी, नई दिल्ली (Exit Poll results 2024 Lok Sabha Election)। लोकसभा चुनाव में आखिरी चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल जारी कर दिए गए। एग्जिट पोल का 2009, 2014 और 2019 का रिकॉर्ड दर्शाता है कि एजेंसियां यह तो भांप लेती हैं कि सरकार किसकी बनने जा रही है, लेकिन सीट देने में कंजूसी कर जाती हैं या कितनी प्रचंड जीत होगी, इसका सही-सही आकलन नहीं कर पाती हैं। इस लिहाज से मानें तो इस बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए 400 पार से भी बड़ी जीत दर्ज कर सकता है।
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में एनडीए के लिए अधिकांश ने 350 से 390 सीट का अनुमान लगाया है। वहीं चार एग्जिट पोल ऐसे हैं, जिन्होंने एनडीए को 400 या इससे अधिक सीट दी हैं।

2019 के लोकसभा चुनाव में 13 एजेंसियों ने एग्जिट पोल किए थे। इनका औसत अनुमान था कि नरेंद्र मोदी और भाजपा की अगुवाई में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। एनडीए को 306 सीट और यूपीए की 120 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन एनडीए को 353 सीटें मिलीं। अकेली भाजपा 303 सीट जीतने में कामयाब रही थी। यूपीए को 93 सीटें ही मिली थीं, जिसमें कांग्रेस की सीटों की संख्या 52 थी।

2014 में आठ एग्जिट पोल हुए थे। मोदी लहर का अनुमान तो लगाया, लेकिन पूरी तरह नहीं। आठों एग्जिट पोल का औसत था कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 283 सीट मिलेंगी और कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूपीए 105 सीट पर सिमट जाएगा। नतीजों में एनडीए को 336 सीट मिलीं, जिसमें भाजपा की 282 सीट थीं। वहीं, यूपीए को महज 60 सीटें मिलीं, जिनमें कांग्रेस का हिस्सा 44 सीटें था।
2009 में भी एग्जिट पोल सत्ताधारी यूपीए की सफलता को पूरी तरह नहीं आंक आए। अनुमान लगाया गया कि यूपीए को 195 और एनडीए को 185 सीटें मिलेंगी। जब परिणाम आया तो यूपीए को 262 सीट मिलीं, जिनमें 206 सीट कांग्रेस की थी। वहीं एनडीए की पारी 158 सीट पर सिमट गई, जिसमें भाजपा का हिस्सा 116 सीट का था।