डिजिटल डेस्क: त्योहारों का सीजन (festival Season Indian Railway) शुरू होते ही ट्रेनों में टिकट (Train Ticket Full) मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। दशहरा, दीपावली और छठ पर दिल्ली और बड़े शहरों से पूर्वांचल लौटने वाले यात्रियों को कन्फर्म सीट (Confirm Seat) नहीं मिल पा रही है। रेलवे ने भीड़ को संभालने के लिए 12 हजार से अधिक विशेष ट्रेनें (Diwali Chhath Special Trains) चलाने की तैयारी की है। साथ ही गणपति पूजा के अवसर पर भी बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें पहले ही चलाई जा रही हैं।
अभी स्थिति यह है कि बुकिंग शुरू होते ही कुछ मिनटों में सभी टिकटें फुल हो जाती हैं। कई यात्रियों को प्रतीक्षा सूची (Waiting List) का टिकट लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) ही एकमात्र विकल्प रह जाता है, जो अधिक पैसे खर्च करके ही मिल सकता है।
रेलवे ने इस समस्या के समाधान के लिए बड़े कदम उठाए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 12 हजार से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि त्योहारों पर यात्रियों को अपने घर पहुंचने में सुविधा हो सके। इनमें सबसे ज्यादा ट्रेनें बिहार और पूर्वांचल के रूटों पर चलाई जाएंगी।
त्योहारी सीजन की शुरुआत गणपति पूजा से हो रही है, जो 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक मनाई जाएगी। इस दौरान रेलवे ने 11 अगस्त से ही स्पेशल ट्रेनें चलाना शुरू कर दिया है। अब तक 380 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं। यह रेलवे का अब तक का सबसे बड़ा कदम है।
सेंट्रल रेलवे ने सबसे ज्यादा 296 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। वहीं, वेस्टर्न रेलवे ने 56, कोंकण रेलवे (केआरसीएल) ने 6 और साउथ वेस्टर्न रेलवे ने 22 विशेष ट्रेनें चलाने का एलान किया है।
रेलवे ने टिकट बुकिंग की आरक्षण अवधि 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी है। इसका असर यात्रियों पर साफ दिख रहा है। 2 अक्टूबर को दशहरा, 21 अक्टूबर को दीपावली और 27-28 अक्टूबर को छठ पूजा है। इन दिनों के लिए पटना, गया, भागलपुर, रांची और कोलकाता जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं हैं।
रेलवे ने भरोसा दिलाया है कि हर रूट पर आकलन कर आवश्यकतानुसार विशेष ट्रेनों की घोषणा की जाएगी। यात्रियों को स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल IRCTC वेबसाइट, RailOne ऐप और कम्प्यूटरीकृत PRS से आसानी से देखा जा सकता है।
भारतीय रेलवे का कहना है कि वह त्योहारों में यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें- Online Money Gaming Bill पर अधिसूचना आज, 25 करोड़ से अधिक यूजर्स वाली देश की सबसे बड़ी गेमिंग कंपनी को करारा झटका