दुष्कर्म के आरोप में पूर्व मंत्री मसूद मदनी को भेजा गया जेल
महिला का आरोप है कि वह नि: संतान है और काफी समय पहले पिरान कलियर गई, जहां उसकी मुलाकात किसी ने मसूद मदनी से कराई।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 18 Mar 2017 02:55:47 PM (IST)
Updated Date: Sat, 18 Mar 2017 09:07:00 PM (IST)
उलमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना महमूद मदनी के भाई हैं।
सहारनपुर। महिला की कोख भरने का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री रह चुके मौलाना मसूद मदनी को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया।
पति के साथ शुक्रवार को देवबंद कोतवाली पहुंची महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी जमीयत उलमा हिद का उत्तराखंड अध्यक्ष व हरिद्वार बचाओ संघर्ष समिति का संयोजक भी रह चुका है।
हरियाणा के जनपद जींद के कस्बा सफीदो निवासी गैर मुस्लिम महिला शादी के कई साल बाद भी संतान न होने से दुखी थी। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि वह नौ मार्च को मन्नत मांगने पिरान कलियर गई थी। वहां एक व्यक्ति की सलाह पर वह पति के साथ देवबंद पहुंचकर मसूद मदनी से मिली और संतान होने के उपाय पूछा।
उसने बताया कि मदनी ने होली के बाद अकेले आने की सलाह दी तो वह 16 मार्च को देवबंद पहुंच गई। उसने बताया कि मदनी ने तंत्रक्रिया के नाम पर दो बार दुष्कर्म किया और कहा कि जाओ, अब तुम्हे संतान हो जाएगी।
हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा
उसने बयान में यह भी कहा कि मैंने पुलिस में जाने की बात कही तो मसूद मदनी ने कहा कि देवबंद सहित पूरे हिन्दुस्तान में घूम लेना। हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। मदनी ने उसे 23 महिलाओं के फोटो दिखाकर दावा किया कि उसके इलाज से इन्हें बच्चे हो गए थे।
आरोपी मदनी का रसूख
आरोपी मसूद मदनी दीनी और सियासी एतबार से देशभर में खास रसूख रखने वाले परिवार से ताल्लुक रखता है। वह जमीयत-उलमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना महमूद मदनी का सगा भाई है।
मुकदमा दर्ज कर आरोपी मसूद मदनी को जेल भेज दिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। - लव कुमार, एसएसपी