GST New Rates List: नवरात्रि से पहले आम जनता के लिए राहत भरी खबर है। 22 सितंबर से सरकार ने रोज़मर्रा के खाने-पीने की चीज़ों पर लागू GST दरों में बड़ा बदलाव किया है। अब तक 18% तक टैक्स वाली कई वस्तुओं पर दर घटाकर 5% कर दी गई है, जिससे दूध, पनीर, चॉकलेट और ब्रेड जैसी चीज़ें पहले से सस्ती मिलेंगी।
नई व्यवस्था के तहत अधिकांश सामान 5% और 18% स्लैब में रखा गया है। वहीं, गुटखा, तंबाकू और सिगरेट पर टैक्स दर 40% बनी रहेगी।
डेयरी उत्पाद – दूध, पनीर, मक्खन, घी, डेयरी स्प्रेड
बेकरी व मिठाई उत्पाद – चॉकलेट, पिज्जा ब्रेड, रोटी, चपाती, पराठा, बिस्कुट, केक, पेस्ट्री
पैकेज्ड खाद्य पदार्थ – कॉर्न फ्लेक्स, पास्ता, नूडल्स, कूसकूस, नमकीन, भुजिया, मिश्रण
कन्फेक्शनरी व मिठाइयाँ – शुगर कन्फेक्शनरी, जैम, जेली, मार्मलेड, आइसक्रीम
पेय और अर्क – कॉफी, चाय अर्क, नारियल पानी (पैकेज्ड), सब्ज़ी और फलों के रस
मांस और मछली उत्पाद – संरक्षित मांस, मछली, सॉसेज, मांस के अर्क और रस
सूखे मेवे व फल – बादाम, पिस्ता, हेज़लनट, काजू, ब्राजील नट्स, खजूर, अंजीर, आम, अमरूद आदि
तेल और वसा – मार्जरीन, लैनोलिन, मक्खन तेल, पशु व वनस्पति वसा, मधुमक्खी मोम
अन्य सामान – सॉस, मसाले, बेकिंग पाउडर, खमीर, टमाटर व मशरूम संरक्षित, सूप और शोरबा
यह भी पढ़ें- New GST Rate: 22 सितंबर से पान मसाला से लेकर बाइक-कार तक के बढ़ जाएंगे दाम, देखें पूरी लिस्ट
गुटखा, तंबाकू और सिगरेट जैसे नशे से जुड़े उत्पादों पर पहले की तरह 40% टैक्स ही लगेगा।
नई दरों से रोज़मर्रा के खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी आएगी। परिवार के मासिक बजट पर बोझ कम होगा और उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिलेगी।