G20 meet in India: जी-20 मीटिंग में हिस्सा लेने 2 मार्च को भारत आएंगे चीन के विदेश मंत्री किन गैंग
G20 meet in India: G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक (FMM) भारत की अध्यक्षता में 1 मार्च 2023 से नई दिल्ली में होने वाली है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 28 Feb 2023 02:28:39 PM (IST)
Updated Date: Tue, 28 Feb 2023 02:28:39 PM (IST)

G20 meet in India: भारत को इस बार की जी20 बैठक की अध्यक्षता का मौका मिला है। इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है। ताजा खबर यह है कि 2 मार्च को दिल्ली में होने वाली जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में चीन के विदेश मंत्री भी हिस्सा लेंगे।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के विदेश मंत्री किन गैंग 2 मार्च, गुरुवार को दिल्ली में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे।
इस बारे में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, 'जी -20 को वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रमुख चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। जी -20 विदेश मंत्रियों की बैठक एक सकारात्मक मौका है। चीन बहुपक्षवाद पर सभी पक्षों के साथ काम करने के लिए तैयार है।'
G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक 1 मार्च से दिल्ली में
G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक (FMM) भारत की अध्यक्षता में 1 मार्च 2023 से नई दिल्ली में होने वाली है। भारत के G-20 प्रेसीडेंसी की थीम - 'वसुधैव कुटुम्बकम' या 'एक पृथ्वी · एक परिवार · एक भविष्य' रखी है।
विदेश मंत्रियों की बैठक को 9 और 10 सितंबर को होने वाले अंतिम शिखर सम्मेलन से पहले सबसे अहम माना जा रहा है।
भारत-चीन के बीच है सीमा विवाद
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद बना हुआ है। जून 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई घातक झड़प के बाद द्विपक्षीय संबंध गंभीर तनाव में आ गए थे। वहीं अरुणाचल प्रदेश पर भी विवाद होते रहे हैं।