
G20 Summit 2023: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन कई महत्वपूर्ण निर्णय निकलकर सामने आए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और जी-20 के शेरपा अमिताभ कांत ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि सम्मेलन में नई दिल्ली जी-20 घोषणा पत्र को सहमति मिली है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में हो रहे इस शिखर सम्मेलन का मैसेज 'एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य' है। सम्मेलन में 20 सदस्य देशों के साथ 9 आमंत्रित देशों व 14 अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी शामिल हुईं। आज जी-20 में भारत की अध्यक्षता में अफ्रीकन यूनियन को भी इसकी सदस्यता दे दी गई है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि देश की राजधानी नई दिल्ली में होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन भारत की विरासत, परंपरा और संस्कृति को प्रदर्शन करने का अवसर रहा। इस शिखर सम्मेलन ने हमारे देश को विश्व के लिए तैयार करने के लिए और विश्व को हमारे लिए तैयार करने में बड़ा योगदान दिया।
भारत में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली घोषणा पत्र पर जी-20 के सभी सदस्य देशों ने सहमति जताई। यह संतुलित, टिकाऊ और मजबूत समावेशी विकास को बढ़ावा देने पर फोकस है। इस घोषणा पत्र के जरिए सतत विकास का लक्ष्य हासिल किया जाएगा।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जी-20 समिट में शामिल हुए सभी देशों ने आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा की है। इसे अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और शांति के लिए बड़ा खतरा बताया है।