एजेंसी, मुंबई। साल 2007 की हत्या के एक मामले में सजा काट रहे गैंगस्टर अरुण गवली को 17 साल बाद जमानत मिली है और वह जेल से बाहर आ गया है। गवली शिवसेना के पार्षद कमलाकर जमसांडेकर की हत्या के आरोप में सजा काट रहा था, जहां उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
उसे कड़ी सुरक्षा के बीच नागपुर के डॉ. बाबासाहेब एयरपोर्ट पर लाया गया। बता दें कि 2004 से 2009 तक महाराष्ट्र की चिंचपोकली विधानसभा से विधायक रहा गवली ने जेल में सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी की और इसके बाद उसे दोपहर लगभग 12:30 बजे जेल से रिहा कर दिया गया।
नागपुर सेंट्रल जेल के अधिकारी के अनुसार, जेल से बाहर आने पर गवली के परिवार और उसके कई समर्थकों ने उसका भव्य स्वागत किया।
2007 में मुंबई में शिवसेना पार्षद की हत्या के मामले में 2012 में महाराष्ट्र की ट्रायल कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 17 लाख रुपये का जुर्माना देने का भी आदेश दिया था, जिसे बाद में गवली ने दिसंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से उसे उसकी उम्र को देखते हुए जमानत मिली है।
यह भी पढ़ें- Gangster Manpal Badli कंबोडिया से अरेस्ट, सात लाख का इनामी कुख्यात 2018 से था फरार
बता दें कि गैंगस्टर गवली का मुंबई में बड़ा नाम है और उस पर एक फिल्म भी बन चुकी है। इस फिल्म का डैडी है, जिसमें अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अरुण गवली का रोल निभाया था। यह फिल्म उसकी पूरी कहानी बताती है कि वह कैसे एक अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बना था।