नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur Mumbai Garib Rath Express)। रेलवे की चूक के कारण जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस (12187) के कई यात्री परेशान हुए। दो-दो यात्री एक बर्थ (सीट) के नंबर वाली टिकट लेकर ट्रेन में सवार हुए। सीट पर कब्जे को लेकर आपस में भिड़ गए।
ट्रेन के प्रस्थान करने के पूर्व तक यात्रियों में सीट आरक्षण को लेकर विवाद होता रहा। इस बीच, टिकट की वास्तविकता जांचने के लिए कोई यात्री तिथि जांचता रहा, तो कोई यात्री ट्रेन का नंबर मिलाते रहे। काफी देर तक परेशान होते रहे। हंगामा की स्थिति निर्मित होने लगी।
मामला तब शांत हुआ, जब अंतिम समय पर यात्रियों के फोन पर आईआरसीटीसी की ओर से नई बर्थ आवंटन का संदेश भेजा गया। अपनी अलग-अलग सुरक्षित सीट मिलने के बाद यात्रियों की चिंता दूर हुई। आपसी विवाद पर विराम लगा। चैन से सभी यात्रा आरंभ कर सकें।
जबलपुर से सीएसटीएम जा रहे यात्री एसके सिन्हा (50) ने बताया कि उन्होंने गत माह टिकट आरक्षित किया था। तब उन्हें जी-10 कोच में 58 नंबर बर्थ आवंटित किया गया था। शनिवार को शाम को आईआरसीटीसी के एप पर पीएनआर से जांचा तो नया बर्थ नंबर 55 आवंटित होने की जानकारी मिली। उनके साथ पहली बार ऐसा हुआ जब आरक्षित बर्थ का नंबर बदल गया। ट्रेन में अन्य कोच में भी कई यात्री अचानक बर्थ परिवर्तन से हतप्रभ थे।
यात्रियों ने बताया कि उन्होंने जब टिकट बुक कराया था, तो कन्फर्म सीट थी। इसलिए वह इत्मीनान से जबलपुर स्टेशन पहुंचे। संबंधित कोच और बर्थ में जाकर बैठ गए। कुछ यात्रियों ने आकर जब सीट उनकी होने का दावा किया, तो रेल एप की सहायता से पीएनआर जांचा।
शाम को 7:40 बजे तक यात्रियों को एप रिजर्वेशन चार्ट तैयार नहीं होने की जानकारी प्रदर्शित करते रहा। शाम को ट्रेन के 7:50 बजे के निर्धारित समय पर रवाना होने से पांच मिनट पूर्व यात्रियों को चार्ट तैयार होने और सीट नंबर में परिवर्तन की जानकारी मिली।
यहां भी क्लिक करें - महाकुंभ के कारण कई ट्रेनें रद्द, 28 दिसंबर से 12 जनवरी तक 16 गाड़ियां कैंसिल
अव्यवस्था पर यात्रियों ने आक्रोश व्यक्त किया। ट्रेन प्रस्थान के चार घंटे पूर्व तैयार होने वाले रिजर्वेशन चार्ट का संदेश यात्रियों के मोबाइल पर पौने चार घंटे के विलंब से मिलने पर व्यवस्था को संदिग्ध बताया।