गोहाना बैंक सुरंग लूट कांड : 72 घंटे में पकड़े गए दो आरोपी
सोनीपत पुलिस ने 72 घंटे में मामला सुलाझाने का दावा किया, पकड़े गए दो आरोपियों से बरामद किया 10 किलो सोना-चांदी। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Thu, 30 Oct 2014 03:34:15 PM (IST)Updated Date: Thu, 30 Oct 2014 03:39:45 PM (IST)

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में सुरंग बनाकर पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर तोड़कर सामान लूटने का मामला पुलिस ने केवल 72 घंटे में सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लूट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया और बताया कि इनसे लूटे गए सामान में से 10 किलो सोना-चांदी और 60 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि इस लूट में चार लोग शामिल थे और सभी दोस्त थे। दो अन्य आरोपियों की खोज जारी है और उनके जल्द ही पकड़ने का दावा किया गया है। पुलिस के अनुसार, लुटेरों ने लूट की इस घटना को हिंदी फिल्म देखने के बाद प्लान किया और फिर छुट्टी वाले दिन घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि बैंक के 78 लॉकर तोड़े गए थे।
इससे पहले पुलिस ने छह बदमाशों को हिरासत में लिया था और उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही थी। पुलिस अधिकारियों ने सभी से पूछताछ में पता लगाया कि साजिश को किस तरह अंजाम दिया गया और इसका मास्टरमाइंड कौन था। पुलिस बदमाशों के शिक्षण स्तर और वे क्या काम करते हैं का भी पता लगाएगी।
गौरतलब है कि चोरों ने गोहाना स्थित पुराने बस स्टैंड के पास पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा के लॉकर से करोड़ों रुपए के आभूषण चुरा लिए। इसके लिए उन्होंने खाली पड़े जर्जर भवन के अंदर से बैंक के लॉकर रूम तक सौ फुट लंबी और ढाई फुट चौड़ी सुरंग खोदी थी। चोर स्ट्रांग रूम नहीं तोड़ पाए जिसकी वजह से नकदी बच गई थी। चोर 88 लॉकर तोड़कर उसमें रखे आभूषण व अन्य सामान उड़ा ले गए।