VIDEO: 'किसी की बहन तो किसी की साली', प्लेन क्रैश के शिकार यात्रियों के परिजन का हाल-बेहाल
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया इस प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे जिसमें 230 यात्री, दो पायलट और 10 क्रू मेंबर थे। घटना के बाद यात्रियों के परिजनों और वहां के लोगों के बयान सामने आ रहा है। आइए जानते है उनका क्या कहना है...
By Aditya Kumar
Edited By: Aditya Kumar
Publish Date: Thu, 12 Jun 2025 05:09:18 PM (IST)
Updated Date: Thu, 12 Jun 2025 05:09:18 PM (IST)
प्लेन क्रैश की शिकार यात्रियों के परिजन का हाल-बेहाल एजेंसी, नई दिल्ली (Gujarat Plane Crash)। गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया इस प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे जिसमें 230 यात्री, दो पायलट और 10 क्रू मेंबर थे। विमान उड़ान भरने के साथ ही एयरपोर्ट के करीब ही क्रैश हो गई। जिस जगह यह प्लेन क्रैश हुआ वहां आसपास में कई बिल्डिंग थे। घटना के बाद यात्रियों के परिजनों और वहां के लोगों के बयान सामने आ रहा है। आइए जानते है उनका क्या कहना है...
'साली लंदन जा रही थी'
गुजरात के सिविल अस्पताल पहुंचे पूनम पटेल ने कहा कि उनकी साली लंदन जा रही थी। उन्होंने बताया कि एक घंटे के भीतर खबर मिली कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसलिए वह अस्पताल पहुंचे है. उनके परिजल से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
बहन लंदन जा रही थी
वहीं, अहमदाबाद, गुजरात के सिविल अस्पताल में पहुंची भावना पटेल ने कहा कि मेरी बहन लंदन जा रही थी। दोपहर 1.10 बजे के आसपास उसकी उड़ान थी, लेकिन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मेरे बहन से कोई संपर्क नहीं हुआ है और वह कैसी है ये भी पता नहीं है।
दूसरी मंजिल से कूदकर जान बचाई
उधर, गुजरात के अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंची रमीला कहती है कि उनका बेटा लंच ब्रेक के दौरान हॉस्टल गया था। विमान वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने अपने बेटे से बात की तो पता चला कि वह सुरक्षित है। बेटे ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुद की जान बचाई, हालांकि उसे कुछ मामूली चोटें भी आई है।