Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई, पांच की मौके पर मौत
Thar Road Accident: गुरुग्राम के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पांच जिंदगियां छीन लीं। सुबह करीब 4:30 बजे झाड़सा फ्लाईओवर के पास एक ब्लैक थार तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीन युवतियों और दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Publish Date: Sat, 27 Sep 2025 09:51:45 AM (IST)
Updated Date: Sat, 27 Sep 2025 09:58:01 AM (IST)
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर थार दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौके पर मौतHighLights
- गुरुग्राम हाईवे पर बड़ा हादसा
- डिवाइडर से टकराई थार 5 मरे
- ओवरस्पीड से सड़क सुरक्षा सवालों में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। झाड़सा फ्लाईओवर के पास सुबह लगभग 4:30 बजे एक ब्लैक थार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में तीन युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
![naidunia_image]()
थार में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें तीन युवक और तीन युवतियां शामिल थीं। यह गाड़ी दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।